If the third wave does not come, business is expected to return on track: Three wheeler driver

तीसरी लहर नहीं आई तो , व्यवसाय पटरी पर लौटने की है उम्मीद : थ्री व्हीलर चालक

सोलन में थ्री व्हीलर कोरोना कर्फ्यू के चलते काफी समय से से बंद पड़े थे। लेकिन अब प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें थ्री व्हीलर चलाने की अनुमति दे दी है। अभी करीबन दो दिनों से शहर में यह थ्री व्हीलर चल रहे है। लेकिन उसके बावजूद भी चालकों के चेहरे पर ख़ुशी दिखाई नहीं दे रही है। जिसकी मुख्यवजह है कि लोग कोरोना के डर से बेहद कम संख्या में घरों से निकल रहे है। जिसकी कारण थ्री व्हीलर चालकों को सवारियां नहीं मिल रही है। सवारियों के इंतज़ार में काफी देर तक खड़ा रहना पड़ता है। जिसके कारण आय न के बराबर हो रही है। चालकों का मानना है कि जब तक निजी बसें पूरी तरह से नहीं चलती है तब तक उनका व्यवसाय इसी तरह प्रभावित रहने वाला है।

थ्री व्हीलर चालकों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू के चलते पहले ही वह काफी दिनों से काम नहीं कर पा रहे थे। इस बीच डीज़ल पैट्रोल के दाम बेहद बढ़ गए है। वहीँ दूसरी और उन्हें सवारियां उतनी नहीं मिल रही है। तीन सवारियां लेने के लिए भी काफी देर तक इंतज़ार करना पड़ रहा है। यही वजह है कि वह बेहद परेशान है क्योंकि आय न के बराबर हो रही है। जो आय होती है वह पैट्रोल खरीदने में लग जाती है। उन्होंने कहा कि उनका व्यवसाय निजी बसों से जुड़ा है जब तक निजी बसें पूरी तरह से नहीं चलती है तब तक उनका व्यसाय इसी तरह प्रभावित रहने वाला है। उन्होंने कहा कि अगर तीसरी लहर नहीं आती है तो उन्हें उम्मीद है कि उनका व्यवसाय कुछ माह में ठीक हो जाएगा |