सोलन के माल रोड पर तीन दुकानों में भयंकर आग लगी | एक दूकान दवाइयों की थी और अन्य दो दुकाने रेडीमेट गारमेंट्स की थी | आग लगने से दुकानों में रखा लाखों रूपये का सामान जल कर राख हो गया | जब तक दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब तक आग अपना तांडव दिखा चुकी थी | दमकल विभाग को आग पर नियंत्रण पाने के लिए करीबन तीन घंटे लगे | लेकिन वह दुकानों में रखे सामान को बचा नहीं सके | घटना स्थल पर पुलिस और प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद थे | सभी आग को नियंत्रण करने में अपना योगदान दे रहे थे | स्थानीय युवाओं ने भी आग पर नियंत्रण पाने के लिए सरकारी मशीनरी का बेहद साथ दिया |
अव्यवस्थाएं
दमकल विभाग आग की सूचना दमकल विभाग को तुरंत दी गई | लेकिन व्यवसायियों के अनुसार वह करीबन आधा घंटा देरी से मौके पर पहुंचे | वही घटना स्थल पर पहुंचने के बाद वाहनों का पानी जल्द खत्म हो गया | माल रोड पर लगे वाटर हाइड्रेंट में पानी नहीं था | जिसे अधिकारियों को फोन कर खुलवाया गया | पानी आने में काफी समय बर्बाद हुआ इतने में आग और ज़्यादा भड़कती रही | गनीमत यह रही कि साथ लगते निजी आनंद कॉम्प्लेक्स में वाटर हाइड्रेंट लगा था जहाँ से दमकल विभाग को पानी दिया गया और तब जा कर आग को थोड़ा नियंत्रित किया जा सका | अगर यहाँ से पानी नहीं मिलता तो आग और ज़्यादा नुक्सान पहुंचा सकती थी | वहीँ दमकल विभाग को सरकार द्वारा जो पाइपें उपलब्ध करवाई गई है वह जगह जगह से फ़टी पड़ी थी जिस कारण पानी का प्रेशर नहीं बन पा रहा था | यही कारण रहा कि आग ने बहुत ज़्यादा नुक्सान पहुंचाया | सिविल सप्लाई जहाँ यह घटना घटी वहीं सिविल सप्लाई का कार्यालय है | जहाँ करीबन 20 गैस के सिलेंडर स्टॉक कर रखे हुए थे | नियमानुसार गैस सिलेंडरों को रिहायशी क्षेत्र में स्टोर कर नहीं रखा जा सकता था | लेकिन नियमों को दरकिनार करते हुए गैस के सिलेंडरों को कार्यालय में ही रखा गया था | अगर आग भड़क जाती तो इन गैस सिलेंडरों में आग लग सकती थी जिस से भारी तबाही हो सकती थी |
बिजली विभाग
जब आग बुझाने का कार्य चल रहा था | दमकल कर्मचारी आग पर पानी फेंक रहे थे | चारों तरफ पानी ही पानी बिखरा हुआ था | शहर में बिजली बंद कर दी थी | तभी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अन्य लाईन की बजाए गलती से वही लाईन चालु कर दी जहाँ दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझा रहे थे और भारी जनता भी वहीँ खड़ी थी | राहत भरी खबर यह रही कि किसी को भी करंट नहीं लगा तभी वहां मौजूद अधिकारियों ने उसे तुरंत बंद करवाया |
कारण
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने बताया कि दवा की दूकान में शार्ट सर्किट हुआ और वहां रखे सैनेटाइजर की वजह से आग अचानक भड़क गई | उन्होंने कहा कि दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन ने मुस्तैदी से काम किया लेकिन मौके पर कुछ कमियां पाई गई है जिसे भविष्य में दूर करने का प्रयास किया जाएगा | उन्होंने कहा कि अगर इस घटना में किसी की लापरवाही भी सामने आती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |