यदि घर की पानी की टंकी में कचरा जमा है या गन्दी हो गई है, तो इन आसान उपाये से तुरंत साफ़ हो जाएगी

 घर की साफ सफाई कई हिस्सों में बटी हुई है। कुछ की सफाई आसान होती है। तो कुछ की बहुत कठिन और कुछ चीजों की सफाई रोजाना करना होता है। तो कुछ हफ्ते महीनो में। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगो को सप्ताह में एक ही दिन छूटी का मिलती है। तो वह उसी दिन सब काम निपटाने की सोचते है।

परंतु लिविंग रूम, कीचन, बेडरूम और बाथरूम के अतिरिक्त घर पर एक चीज ऐसी भी है, जिसकी नियमित साफ सफाई होना बहुत जरूरी है। हर घर की छत पर पानी का टैंक (Home Roof Water Tank) होता है। जो पूरे घर में पानी सप्लाय करता है। इसने करीब 500 से 1000 लीटर पानी स्टोर किया जा सकता है।

इस टैंक में रोज पानी भरते है। जिसका उपयोग बर्तन, कपड़े धोने, नहाने जैसे कामों को करने के लिए किया जाता है। जब पुरे घर का पानी उस टैंक से आना है, तो उसकी सफाई बहुत जरुरी है। ऐसे बहुत कम व्यक्ति ही होते हैं, जो नियमित समय पर पानी टंकी की सफाई अच्छे से करते होंगे, क्योंकि उन्हें ये नहीं पता रहता है कि पानी टंकी की सफाई (Water Tank Cleaning) कैसे अच्छे तरीके से कम समय मे कर सकते हैं।

अगर टंकी की नियमित सफाई नहीं की जाए, तो उसमें गंदगी आने लगेगी और साथ-साथ कई प्रकार के बैक्टीरिया और वायरल भी पैदा होंगे। जो तरह तरह की बीमारी फैलने का कारक बन सकते है। तो खुद को और अपने परिवार को इस कारक से बचाने के लिए अपनाए ये तरीके।

अगर आप भी पानी टंकी की सफाई करने जा रही हैं, तो आप इन क्लीनिंग हैक्स की हेल्प से पानी टंकी की सफाई बेहतर तरीके और आसानी (Easy Way To Clean Water Tank) से कर सकती हैं, तो चलिए जानते हैं।

फिटकरी की सहायता से करे घर के पानी के टैंक को साफ

फिटकरी (Fitkari) एक ऐसा उत्पाद है, जो ऊपर जम रही गंदगी को नीचे बैठा देता है। जिससे सफाई करना आसान हो जाता है। कई दिनों तक टंकी की सफाई न होने की स्थिति में टंकी में मिट्टी की परत जम जाती है। इस स्थिति में मिट्टी की परत को साफ करने के लिए हम फिटकरी का उपयोग कर सकते हैं।

इसके लिए आप फिटकरी और पानी का घोल बना लीजिए और टंकी में डालकर (Fitkari in water tank) कुछ देर के लिए छोड़ दीजिये। इससे मिट्टी की परत खुद बा खुद निकल जाती है। फिर साफ पानी से टंकी को धो लेना चाहिए।

छोटे बच्चों की सहायता से करे टैंक की सफाई

यदि आप कैमिकल फ्री सफाई कर रहे है। तो आप इस काम में किसी छोटे बच्चों की सहायता ले सकते है। जाहिर है, कोई बड़ा शख्स उस टैंक में जा भी नहीं पाएगा। इसलिए हमें छोटे बच्चे की सहायता लेना होगा। इसके लिए टंकी में बहुत थोड़ा पानी होना चाहिए, जिससे पानी की टंकी के अंदर बच्चों को भेजा जा सके।

इसके बाद बच्चे टंकी के अंदर से गंदे पानी को बाल्टी या मग की मदद से बाहर निकालते रहेंगे, जिसमें आपको टंकी से बाहर पानी फेकने में उनकी सहायता करनी पड़ेगी। इस तरह जब पानी पूरा खाली हो जाएगा, तो किसी कपड़े या पोछे से टंकी की सतह को साफ करना पड़ेगा।

इस प्रकार टंकीके तले पर लगी धूल, मिट्टी और गंदगी कपड़े की सहायता से साफ हो जाएगी, इसके बाद बच्चे को बाहर निकाल कर टंकी को साफ पानी से एक बार और धो लेना चाहिए और फिर यह पानी भरने के लिये तैयार हो जाएगी।

ब्लीचिंग पाउडर से करे टंकी को साफ

कुछ गांव में पानी को फ़िल्टर करने के लिए भी थोड़ी मात्रा में ब्लीचिंग का उपयोग होता है। पानी की टंकी को साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching Powder) का उपयोग बड़े पैमाने में होता आ रहा है। ब्लीचिंग की मदद से टंकी को आसानी से एक ही बार में अच्छी तरह साफ किया जा सकता है।

अगर टंकी 1000 लीटर की है, तो 50 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग होगा। टंकी में जब थोड़ा-सा पानी होता है, तब उसमें ब्लीचिंग पाउडर डाल दें और टंकी को कुछ समय के लिए छोड़ दें। ब्लीचिंग पाउडर के असर होने से ही सारी गंदगी टंकी की सतह पर बैठ जाती है। बाद में नल चालू करके सारी गंदगी को पानी के साथ बहकर बाहर निकल दिया जाता है।

एसिड से करे पानी की टंकी को साफ

एसिड की मदद से भी पानी की टंकी को साफ किया जा सकता है। जो प्लास्टिक की टंकी या पाइप लाइन को बिना हानि पहुचाए सफाई कर देता है। इसके लिए टंकी में बहुत थोड़ा पानी में एसिड डाल कर थोड़ी देर के लिए छोड़ देते है। एसिड टंकी में लगी गंदगी (Dirt) को साफ कर देता है, जिसे बाद में नल चालू करके टंकी से बाहर निकाल सकते है।

इन उपायों का सदुपयोग करके आसानी से टंकी को साफ कर सकते है, जो स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मददगार होता है। अगर आप लंबे समय तक टंकी में उपस्थित गंदे पानी का उपयोग करते रहेंगे, तो उसमें रहने वाले बैक्टीरिया और वायरस बहुत बुरी तरह से बीमार कर सकते हैं।