ट्रेन टिकट करवा रहे हैं कैंसिल तो जान लें रेलवे का नियम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

अगर आपको यात्रा करनी होती है, तो आप विकल्प देखते हैं कि आप कैसे और कौन से वाहन से यात्रा कर सकते हैं। लेकिन अगर सफर दूर का हो, तो लोग ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं। ट्रेन में सफर के दौरान कई सुविधाएं रहती हैं, जिसके कारण ये लोगों की पसंद है। कंफर्ट सीट, खाने की सुविधा, जनरल से लेकर एसी क्लास तक में आप यात्रा कर सकते हैं और साथ ही ट्रेन में शौचालय की व्यवस्था भी होती है। बस आपको अगर ट्रेन से यात्रा करनी है तो आपको टिकट लेना होता है। लेकिन कई बार देखने को मिलता है कि लोग ट्रेन टिकट बुक करने के बाद किन्हीं कारणों से उसे कैंसिल करवाना चाहते हैं। लेकिन अगर आप कोई ट्रेन टिकट कैंसिल करवाने जा रहे हैं, तो इससे पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि आपका कितना कैंसिलेशन चार्ज कट सकता है। तो चलिए आपको रेलवे के इस नियम के बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…

अगर आपने कोई ट्रेन टिकट बुक किया है, और आप इसे 48 घंटे पहले कैंसिल करवाते हैं, तो आपको…
फर्स्ट/एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपयेएसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास के लिए 200 रुपये
एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी के लिए 180 रुपयेस्लीपर के लिए 120 रुपयेसेकंड क्लास के लिए 80 रुपये कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ता है।

दूसरी तरफ अगर आप निर्धारित डिपार्चर से 12 घंटे पहले ट्रेन टिकट कैंसिल करवाते हैं, तो आपका कैंसिलेशन चार्ज न्यूनतम फ्लैट रेट के किराए का 25 प्रतिशत होगा। जबकि 12 घंटे से कम और 4 घंटे पहले तक किराए पर 50 प्रतिशत का कैंसिलेशन चार्ज आपको देना होगा।

तत्काल टिकट का रिफंड कितना?
- ट्रेन में यात्रा करने के लिए कई लोग तत्काल टिकट भी बुक कराते हैं, लेकिन अगर आप इसे रद्द करते हैं। तो ऐसी स्थिति में आपको कोई रिफंड नहीं मिलता है। जबकि तत्काल ट्रेन टिकट को कैंसिल किया जाता है, जिस पर चार्ज लगता है। लेकिन तत्काल ई-टिकट को आंशिक रूप से कैंसिल करने की अनुमति होती है।