गोल्ड में निवेश करने की बना रहे हैं योजना, तो ये ऑप्शन्स हो सकते हैं आपके लिए बेस्ट

 बीते लंबे समय से लोग सोने में निवेश करना पसंद करते आ रहे हैं। कई लोग सोने में निवेश करना एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प के तौर पर देखते हैं। पिछले कुछ सालों में सोने ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इन दिनों दुनिया भर के शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव का माहौल देखने को मिल रहा है। इस कारण वर्तमान समय में स्टॉक मार्केट में निवेश करना काफी जोखिम भरा है। ऐसे में कई लोग गोल्ड में निवेश करना एक सुरक्षित विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। अगर आप भी गोल्ड इन्वेस्टमेंट के लिए किसी अच्छी स्कीम की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर खास आपके लिए है। वर्तमान समय में आप डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। ये तीनों ऑप्शन गोल्ड इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छे विकल्प के तौर पर देखे जाते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से –
How to Invest in Gold Bonds

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड इन्वेस्टमेंट के लिए एक शानदार विकल्प है। इसमें निवेश करने पर आपको 2.50 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। इस बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत से जुड़ी है।

बीते सालों में डिजिटल गोल्ड, निवेश के एक शानदार विकल्प के रूप में उभरा है। वर्तमान समय में कई कंपनियां डिजिटल गोल्ड को बेच रही हैं। आप आसानी से पेटीएम और फोन पे जैसे एप के माध्यम से डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।
How to Invest in Gold Bonds

वहीं जब बाजार में गोल्ड की कीमतें बढ़ती हैं। ऐसे में आप अपने डिजिटल गोल्ड को बेचकर उस पर प्रॉफिट भी कमा सकते हैं। आप अपने डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में कन्वर्ट भी कर सकते हैं।

सोने के गहने खरीदकरआप सोने के गहने भी खरीद सकते हैं। भविष्य में जरूरत के समय ये काफी काम आते हैं।  खरीदे गए सोने से आप जरूरत के समय लोन भी ले सकते हैं। आजकल कई बैंक गोल्ड के बदले कम ब्याज दरों पर लोन ऑफर करते हैं।