प्रकृति की सुंदरता के साथ आप को गर्मी से भी मिलेगी राहत
रानीखेत की खूबसूरती बना देती है अपना दिवाना
उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुमाऊं में स्थित रानीखेत बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। इस हिल स्टेशन में पर्यटकों के घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं, जहां वे खुद को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां के घने जंगल, चिड़ और देवदार के वृक्ष, झरने, नदियां और वादियां पर्यटकों का दिल जीत लेती हैं।
केरल का अल्लेप्पी नहीं देखा तो क्या देखा
अगर आपने अभी तक भारत का वेनिस (Venice of India) कहा जाने वाला केरल का अल्लेप्पी नहीं देखा तो इस बार वहां का टूर बना लीजिए। इस शहर की सुंदरता आपका दिल जीत लेगी।
वीकएंड पर अल्मोड़ा में उमड़ता है सैलाब ?
तमिलनाडु की करें सैर
तमिलनाडु (Tamil Nadu) दक्षिण भारत के खूबसूरत राज्यों में से एक है, जिसकी राजधानी चेन्नई है। यहां आप संस्कृति, धर्म, आध्यात्म और पर्यटन की सुंदरता को देखेंगे। हर साल लाखों की तादाद में टूरिस्ट दक्षिण भारत की सैर पर आते हैं और तमिलनाडु के विभिन्न पर्यटक स्थलों को एक्सप्लोर करते हैं।