घर मे कॉकरोचों की धमा चौकड़ी से हैं परेशान, तो इससे छुटकारा पाने इस्तेमाल करें यह घरेलू उपाये

आज कल घरों में कॉकरोचों का मिलना आम हो गया है। यह अधिकत्तर नमी वाली जगह पर मिलते है, जैसे बाथरूम की नाली, किचन सिंक आदि। किचन में खाना बनाते वक्त या फिर बाथरूम में नहाते वक्त पानी की जाली के आस-पास अगर कॉकरोच (Cockroach) दिखाई पड़ जाये, तो घर की महिलाओं का दिन खराब हो जाता है।

उनके अंदर एक डर बैठ जाता है, कही कॉकरोच तो नही है, उनके आगे पीछे। कॉकरोच किचन, बाथरूम की नाली में अपना घर बना लेते है। यह इन जगह से निकल कर आपके खाने के उपयोग में आने वाली वस्तुओं में पहुँच जाते है और उन्हें दूषित कर देते है। इनसे बीमारी फ़ेलने का ख़तरा बड़ जाता है और कई लोग इनसे डरते भी बहुत है।

यह संक्रमण ही नहीं खाने की चीजों को दूषित करने के साथ फ़ूड पॉइज़निंग का काऱण भी बन सकते हैं। आजकल लोग इंटरनेट पर “How to get rid of cockroaches forever” भी सर्च करते रहते हैं। अगर आप भी इस तरह की किसी परेशानी से परेशान हैं, तो आइए जानते हैं, वो आसान किचन हैक्स, जो कॉकरोच की परेशानी (Cockroach Problem) से छुटकारा पाने में आपकी हेल्प कर सकते हैं।

खाने का सोडा (Baking soda)

बेकिंग सोडा को सोडियम बाइकार्बोनेट के नाम से भी जाना जाता है। ये ठोस क्रिस्टल की तरह होता है, लेकिन बाद में इसे पीसकर चूर्ण बना दिया जाता है। आजकल खाने में मीठा सोडा या फिर बेकिंग सोडा का उपयोग करना एक सामान्य बात सी हो गई है।

केक में तो इसका उपयोग खास तौर पर किया जाता है। लेकिन आज हम इसका उपयोग कॉकरोच को भगाने के लिए करेंगे। किचन में उपयोग होने वाले खाना सोडा (बेकिंग सोडा) से हम कॉकरोचों को आसानी के साथ भागा सकते है।

इसका इस्तेमाल हम नमी वाली स्थान पर छिड़क कर सकते है। जिससे इन्हें हम बाहर आने से रोक सकते है। क्यों कि खाने का सोडा की खुशबू के कारण ये बाहर नही निकल पायेंगे। और इसको पानी के साथ मिलाकर डालने से नाली में से भी भाग जाएगे।

बोरिक एसिड (Boric Acid)

डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से पॉवडर दवाओं के रूप में आसानी से मिलती है। यह दवाई खासतौर से डर्मटाइटिस के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है। Boric Acid का इस्तेमाल कुछ अन्य जगह पर भी किया जाता है।

 

बोरिक एसिड का इस्तेमाल करके भी कॉकरोचों को आसानी के साथ भागया जा सकता है। क्यों की बोरिक एसिड कीटों के लिए हानिकरक होता है। कॉकरोच जब इसके सम्पर्क में आते है, तो यह उनके पाँखो और पेरों में लग जाता है, इससे वो धीरे धीरे कर के मर जाते है।

सफेद सिरका

सफ़ेद सिरका (White Vinegar) का उपयोग कर के भी कॉकरोचों को आसानी के साथ भगाया (Cockroaches Rid Away) जा सकता है। इसको पानी के साथ बराबर मात्रा में अच्छी तरह मिलाकर नाली में डाल दे, जिससे कॉकरोचों नाली से भाग जाते है और सिरके की गंद उन्हें अन्दर नही आने देती है।

बोरेक्स पाउडर (Borax Powder)

बरसात के मौसम में घर की सफाई (Cleaning) किसी चुनौती से कम नही होती। वातावरण में नमी और तापमान पाकर किचन, बाथरूम और गार्डन एरिया में कई कीड़े मकौड़े, कॉकरोच, बैक्‍टीरिया आदि अपना घर बना लेते है। इनकी सफाई करना बहुत कठिन काम होता है।

 

ऐसे में हम शॉटकट तरीका खोजते हैं। तो आइए हम आपको एक ऐसे उपाय की इन्फॉर्मेशन देते हैं, जिसकी हेल्प से आप चाहें तो अपना कई कठिन काम चु‍टकियों में खत्म कर सकते हैं। बोरेक्स पाउडर एक आसानी से प्राप्त होने वाला ओर कपड़े धोने का पाउडर है, इसे चीनी के साथ मिलाकर उस स्थान पर रख दीजिए जहाँ कॉकरोचों निकलते हो, इसके सम्पर्क में आएँगे और इसका सेवन करेंगे, तो वे जल्द ही मार जौएँगे।

गर्म पानी का इस्तेमाल करके

कहा जाता है कि शरीर (Health) से जुड़ी कई समस्‍याओं का इलाज अकेले पानी (Water) है। हेल्‍दी रहने के लिए डॉक्‍टर भी भरपूर गर्म पानी पीने की सलाह देते हैं। गर्म पानी का इस्तेमाल कॉकरोच को भगाने के लिए भी कारगर साबित है, जानते है कैसे गर्म पानी का उपयोग बाथरूम के नाली वाले हिस्से में डाले, जिससे बाथरूम में जामने वाली गंदगी को भी रोकता है। कॉकरोचों को भी रोकेगा।

कॉकरोचों को आने से केसे रोके

बाथरूम में आने वाली दरार या छेद को अच्छी तरह से बंद करें जिससे सील खतम होजाए। बाथरूम के नालों को अच्छी तरह से बंद करे जिससे पानी ना निकले, अगर नल सही नही हैं, तो उन्हें बदल दें। वाँस बेसिन और सिंक के नीचे वाले पाइप की आसपास किसी भी प्रकार की दरार या छेद तो नही है ये भी चेक करें, अगर है, तो उसे अच्छी तरह बंद कर दें।