अगर आपकों को 2 हफ्ते से ज्यादा समय से लगातार खांसी है तो फिर आपकों टीबी की जांच करवाने की जरूरत है। विश्व क्षयरोग दिवस पर वीरवार को रिज मैदान पर अकाल कालेज ऑफ नर्सिंग बड़ू साहिब सिरमौर की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए यह जानकारी दी। विश्व टीबी दिवस पर छात्राओं ने लोगों को टीबी के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया। माध्यम से यह बताने का प्रयास कर रही है कि अगर दो सप्ताह या इससे अधिक समय तक लगातार खांसी आ रही है, शाम के समय शरीर का तापमान बढ़ जाता है, खांसी के साथ रक्त रिंजत बलगम आ रहा है, वजन में कमी और भूख नहीं लगती है तो व्यक्ति टीबी का संभावित मरीज हो सकता है। ऐसी स्थिति में मरीज के बलगम की जांच विना किसी विलंब के नजदीक के डीएमसी यानी मान्यता प्राप्त जांच केंद्र पर कराएं। नाटक के माध्यम से यह भी बताया गया कि वयस्क में सबसे घातक टीबी धनात्मक बलगम वाली फेफड़े की टीबी होती है। एक मरीज से दूसरे में यह रोग थूक कणों द्वारा जाता है।
फेफड़े की टीबी की जांच सुनिश्चित करने की विधि बलगम की जांच है और टीबी पाए जाने पर मरीज को प्रत्यक्ष अवलोकन विधि द्वारा अल्पकालीन औषधियों का सेवन करना चाहिए। सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज में वीरवार के दिन विश्व टीबी दिवस का आयोजन किया गया, जिसका इस बार का विषय इनवेस्ट टू एंड टीबी, सेव लाइव्स था। इस कार्यक्रम का अयोजन डा. अमिता पुरी की अध्यक्षता में किया गया। यह कार्यक्रम सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज के कम्यूनिटी विभाग की अध्यापिकाओं के दिशा निर्देश में हुआ। इस कार्यक्रम में एमएससी नर्सिंग, कम्यूनिटी स्पेशलिटी एवं बेसिक बीएससी नर्सिंग द्वितीस वर्ष की छात्राओं द्वारा नर्सिंग कॉलेज से लेकर आइजीएमसी कैंपस तक रैली निकाली गई और लोगों को स्लोगन, भाषण एवं नारों द्वारा किया गया। साथ ही लोगों को टीबी की रोकथाम की जानकारी दी और उनके प्रशनों के भी उत्तर दिए। इस कार्यक्रम में सभी ने छात्राओं के कार्य की प्रशंसा की गई और उन्हें इसी तरह तन्मयता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।