पहाड़ियों में छुपे तेंदुए को अगर आपने ढूंढ लिया तो आपकी नजरें चीते से भी तेज हैं

इस फोटो में एक पहाड़ी तेंदुआ छुपा हुआ है। लेकिन वो दिख नहीं रहा किसी को, अगर आपको इस फोटो में वो पहाड़ी तेंदुआ छुपा हुआ दिख जाता है तो भई आपकी नजरें तो चीते से भी तेज हैं। 60 सेकंड में आप इस तेंदुए को ढूंढ लेते हैं तो कस्सम से खुद को शाबाशी ही दे लेना।

can you spot leopard in this pic news in hindi

हमारी आंखें कभी तो ऐसी छोटी से छोटी चीज खोज लेती हैं जिसको कोई और नहीं देख पाता, वहीं कई बार ऐसी छोटी-छोटी चीजें भी खोज निकालती हैं जिसके बारे में हम सोच ही नहीं सकते। लेकिन कई बार एक बड़ा सा जानवर भी दिख रहा होता है और उसे भी नहीं देख पाती। आंखों का कोई भरोसा नहीं कहां धोखा दे जाएं। कहां कुछ सामने ऐसा हो लेकिन हमारी आंखें उसे देख ही ना पाएं। optical illusion भी कई बार वायरल होते हैं, इनमें भी कुछ ऐसा छुपा होता है जो हमारी आंखें नहीं देख पाती। ऐसी ही एक और फोटो सामने आई है। इससे जुड़ा चैलेंज तो आपको लेने ही होगा। जी हां, अगर आप 60 सेकंड के अंदर इस फोटो में से तेंदुए को ढूंढकर दिखा देंगे तो भई शाबाशी है आपकी आंखों को।

जी हां, हीरा पंजाबी जोकि एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं, उन्होंने यह फोटो कैप्चर की है। इस फोटो में आपको पहाड़ दिखेंगे, बर्फ उनपर पड़ी हुई है। लेकिन इसी फोटो में एक तेंदुआ भी है जिसे आपने खोजना है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, हीरा पंजाबी ने बताया कि जब वो यह फोटो कैप्चर कर रहे थे, तो उनका हाथ पूरी तरह से ठंड के कारण फ्रीज हो चुका था। उन्होंने वॉर्मर यूज किया और उसके कारण ही वो फोटो को कैप्चर कर पाए।

पहली बार देखा है उन्होंने ऐसा नजारा

वो बताते हैं कि उन्होंने कई बार टाइगर, तेंदुए और शेरों की तस्वीरें खींची हैं। लेकिन ऐसा पहली दफा हुआ है जब उन्होंने पहाड़ी तेंदुए की फोटो कैप्चर की। उन्होंने खुद पहली बार पहाड़ी तेंदुआ देखा था। वो इंस्टा पर लोगों के बीच अपनी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी शेयर करते रहते हैं।

चलिए हम ही बता देते हैं

can you spot leopard in this pic news


All Images Source: Hira Punjabi/Avalon/Solent News