नई दिल्ली. आयशर मोटर्स का शेयर (Eicher Motors Share) एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stock) है. इस शेयर ने 20 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. आज से 20 साल पहले यह शेयर एक पेनी स्टॉक था और इसका भाव 7.50 रुपये था. आज यानी गुरुवार को आयशर मोटर्स का शेयर 3179.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह इस अवधि में इस शेयर 420 गुणा बढ़ोतरी दर्ज की है.
आयशर मोटर्स के शेयर के मल्टीबैगर रिटर्न से एक बार फिर यह बात साबित हो गई है कि शेयर बाजार से वही निवेशक मोटा मुनाफा कमा सकते हैं, जो धैर्य रखते हैं. जो लोग मजबूत बिजनेस मॉडल और स्ट्रांग फंडामेंटल वाली कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं, उन्हें बाजार निराश नहीं करता और उन्हें छप्परफाड़ रिटर्न मिलता है.
ये भी पढ़ें- छप्परफाड़ रिटर्न : इन स्टॉक्स का रिटर्न जानकर आप भी कहोगे- काश! मैंने भी इनमें लगाए होते पैसे
शेयर प्राइस हिस्ट्री
आयशर मोटर्स के मल्टीबैगर स्टॉक में आज भी 0.79 फीसदी की तेजी है और यह 3179.90 पर कारोबार कर रहा है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर में 1.22 फीसदी की तेजी आ चुकी है. पिछले एक महीने में यह शेयर 4.37 फीसदी उछल चुका है. साल 2022 में यह स्टॉक करीब 17 फीसदी रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुका है. इसी तरह एक साल में इसने 16.98 फीसदी रिटर्न दिया है.
पिछले दस सालों में इस शेयर में 1,425 फीसदी की तेजी आई है और यह 206 रुपये से उछलकर 3179.90 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले 20 सालों में इस शेयर ने 41,900 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है और यह एनएसई पर 7.50 रुपये के स्तर से 3179.90 रुपये के स्तर पर आ चुका है.
एक लाख रुपये बन गए 4.20 करोड़
अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले आयशर मोटर्स के शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अभी तक निेवेशित रहा है तो आज उसे 1.21 लाख रुपये मिल रहे हैं. इसी तरह अगर किसी निवेश ने दस साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उसे 15.25 लाख रुपये मिलते. 20 साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख लगाए थे और अपने निवेश को बनाए रखा है तो आज वह निवेशक करोड़पति हो गया है और उसके एक लाख रुपये बढ़कर 4.20 करोड़ रुपये हो गए हैं.