LIC के शेयरों में आप भी पैसा लगाए हैं तो निराश मत होइए, ब्रोकरेज ने अब 35 प्रतिशत भागने का अनुमान जताया

पॉलीकैब इंडिया केबल्‍स और वायर्स का निर्माण करने वाली भारत की एक प्रमुख कंपनी है.

पॉलीकैब इंडिया केबल्‍स और वायर्स का निर्माण करने वाली भारत की एक प्रमुख कंपनी है.

मुंबई. एलआईसी (LIC ) देश का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आया था. एलआईसी के आईपीओ का निवेशकों को बहुत इंतजार था. देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी का पब्लिक इश्यू ऐसे समय आया जब भारतीय शेयर मार्केट की स्थिति काफी खराब थी. लिहाजा मार्केट में इसकी लिस्टिंग फ्लॉप रही. स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद निवेशकों को फायदा की बजाय घाटा होने लगा.

आज बात करें तो इसका शेयर BSE पर सोमवार 19 सितंबर को 654.80 रुपए के भाव पर बंद हुआ. अगर आईपीओ के इश्यू प्राइस से इस रेट की तुलना करें तो यह लगभग 31 फीसदी कम है. यानी अगर आपने आईपीओ के समय इसमें एक लाख रुपए लगाए होते तो वह अभी 70 हजार से भी कम होता.

ये स्टॉक कब चलेगा?

एलआईसी के शेयरों को 949 रुपए प्रति शेयर के भाव लाया गया था. यह शेयर 17 मई को लिस्ट हुआ और पहले ही दिन 8 फीसदी की गिरावट इसमें देखने को मिली. फिर यह स्टॉक रिकवरी नहीं कर पाया और 700 के नीचे आ गया. अब मार्केट में जब तेजी देखने को मिल रही है तो इसके शेयर थके हुए से पड़े हैं. इसमें पैसा लगाए बहुत सारे निवेशक लगातार सवाल उठाते रहते हैं ये स्टॉक कब चलेगा?

बुरे दिन खत्म होने वाले हैं…

हालांकि अब एलआईसी के शेयर को लेकर कुछ अच्छी खबरे आ रही हैं. घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटी ने कहा है कि अब इस स्टॉक के बुरे दिन खत्म होने वाले हैं और आगे इसमें तेजी देखने को मिल सकती है. इस ब्रोकरेज ने टारगेट देते हुए कहा है कि अगले एक साल में ये स्टॉक 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है.

ब्रोकरेज ने अपने एक हालिया नोट में कहा है कि एलआईसी के शेयरों पर हमने बाई रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 900 रुपए तय किया है. मौजूदा भाव से यह 37 फीसदी अधिक है. कंपनी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और यह अपना फोकस ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस पर कर रही है.

चार्ट पर बेहतर दिख रहा स्टॉक

मनी कंट्रोल के मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस स्टॉक में शार्ट टर्म के लिए इसका चार्ट बेहतर दिख रहा है. 640 रुपए के लेवल पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है. अब इस स्टॉक में रिस्क कम दिख रहा है. लिहाजा आगे तेजी देखने को मिल सकती है.