बाइक चलाने के दौरान अपनी सुरक्षा और बाइक पार्क करने के बाद बाइक की सुरक्षा काफी जरूरी होती है। अगर आपने भी दिवाली के मौके पर नई बाइक खरीदी है। तो अपनी नई बाइक में ये पांच एक्सेसरीज जरूर लगवाएं। इन्हें लगवाने के साथ आप राइड के दौरान सुरक्षित रह पाएंगे। साथ ही आपको बाइक के चोरी होने की चिंता भी नहीं सताएगी।
हैलमेट
बाइक चलाते समय सबसे जरूरी एक्सेसरीज होती है हैलमेट। कभी-भी सुरक्षा के मद्देनजर हैलमेट की क्वालिटी से समझौता ना करें। हैलमेट ना सिर्फ आपको सफर के दौरान सुरक्षा मुहैया करवाता है बल्कि पुलिस की ओर से चालान काटे जाने से भी बचाता है। हैलमेट खरीदते समय अच्छी क्वालिटी का आईएसआई मार्क का हैलमेट खरीदना चाहिए।
टॉप बॉक्स
स्कूटर की तरह बाइक में सामान रखने की जगह नहीं होती। ऐसे में अगर आप बाइक में सामान रखते हैं। तो आपको बाइक में टॉप बॉक्स लगवाना चाहिए। इसमें बाइक के हैलमेट को रखने के अलावा अपना जरूरी सामान रख सकते हैं। बाजार में आसानी से इसे लगवाया जा सकता है।
सेफ्टी ग्लव्स
बाइक चलाते समय हैलमेट के अलावा ग्लव्स जरूर पहनने चाहिए। ग्लव्स पहनने से जहां बाइक चलाते समय हैंडल पर अच्छी ग्रिप मिलती है। वहीं दूसरी ओर आपके हाथ भी गंदे होने से बचते हैं। बाजार में आसानी से कई वैराइटी के ग्लव्स मिल जाते हैं। इनकी कीमत भी क्वलिटी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।