अगर आप अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में खाना खा रहे हों, और खाना खाते-खाते आपको लाखों का क़ीमती पत्थर मिल जाए तो? आप कहेंगे हमारे यहां तो खाने में कीड़ा या बाल ही मिलता है! ऐसा होना संभव ही नहीं है. नामुमकिन सी लगने वाली ये घटना, एक अमेरिकी दंपत्ति के साथ घटी है.
New York Post की एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यू जर्सी, अमेरिका (New Jersey, USA) के एक दंपत्ति को अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में क्लैम्स (Clams) खाते हुए मोती मिला जिसकी क़ीमत $100,000(लगभग 75 लाख रुपये) तक हो सकती है. 58 वर्षीय, माइकल स्प्रेस्सलर (Michael Spressler) ने बताया कि बीते रविवार को उसे खाने में मोती मिला. पहले माइकल को लगा कि क्लैम्स खाते हुए उनका कोई दांत टूट गया है. कैप मै (Cape May) स्थित लॉब्स्टर हाउस (Lobster House) में खाना खाते हुए दंपत्ति को ये मोती मिला.
लोकल मीडिया से बात करते हुए माइकल ने कहा, ‘मैं 12वां क्लैम खाने वाला था और जब मैंने उस पर फ़ोर्क लगाया तब वो ज़रा भारी लगा. जब मैं वो खाने लगा तो मुझे अपनी जीभ पर कुछ भारी सा महसूस हुआ, मुझे लगा मेरा कोई दांत टूट गया है.’
माइकल का तब भी लगा कि वो पत्थर है लेकिन जब उन्होंने हाथ पर रखकर देखा तब वो एक गोल मोती निकला. माइकल ने बताया कि वो उम्रभर क्लैम्स खाते आए हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ. लॉब्स्टर हाउस में ये दंपत्ति 1980 के दशक से खाना खा रहा है.
ख़ास बात है कि आमतौर पर ऑयस्टर्स में मोती पाए जाते हैं. 10,000 में एक ऑस्टर में मोती निकलता है. ये दंपत्ति इस मोती से कोई अच्छा सा ज़ेवर बनवाना चाहता है.