Viral News: किस्मत का कोई भरोसा नहीं…. अगर आप लकी हैं तो किस्मत कभी भी आपको आसमान पर पहुंचा सकती है. लेकिन अगर आपकी किस्मत रुठी है तो फिर आप लाख मेहनत कर लें कुछ नहीं होने वाला. दुनिया में कई महान लोगों ने माना है कि किस्मत है तो लाइफ सेट है… वरना मेहनत तो हर कोई करता है. वैसे किस्मत का अगर असली खेल देखना हो तो फिर लॉटरी का टिकट खरीद कर देखिए. रातों-रातों मालामाल होने के लिए यहां एक से बढ़ कर एक तरीके अपनाए जाते हैं. अब अमेरिका के इस शख्स को ही लीजिए इनकी किस्मत ट्रक में लगे टूटे ओडोमीटर से खुल गई.
अमेरिका के मैरीलैंड में एक आदमी के लिए ऑडोमीटर भाग्यशाली साबित हुआ. बता दें कि ऑडोमीटर से ये पता चलता है कि कोई भी गाड़ी कितने किलोमीटर तक चली है. पिछले 27 सालों में इस शख्स को तीसरी बार लॉटरी का जैकपॉट जीतने में कामयाबी मिली. उन्होंने इसी मीटर के अंकों का इस्तेमाल किया.
तीसरी बार मिली जीत मैरीलैंड लॉटरी के अधिकारियों के अनुसार, 60 वर्षीय डगलस एक ने 82,466 मील की दूरी पर ओडोमीटर के साथ एक पुराना वाहन खरीदा और हर दिन जीत के लिए इसी संख्या से खेल रहा था. हार्फोर्ड काउंटी के निवासी ने कहा कि उसने 14 अक्टूबर पिक 5 ड्राइंग के लिए 8-2-4-6-6 संख्याओं का उपयोग करके 50-प्रतिशत टिकट खरीदा. ये वही नंबर था जिस दूरी पर ओडोमीटर ने काम करना बंद कर दिया था. ये अंक निकाले गए नंबरों से मेल खा गए और उन्हें 25,000 डॉलर का इनाम मिल गया. यानी उन्हें करीब 20 लाख रुपये मिले.
किस्मत का खेल उन्होंने इससे पहले 1995 में ड्रॉइंग बैक से 50,000 डॉलर और 2008 में एक विजेता स्क्रैच-ऑफ टिकट से 100,000 डॉलर जीते हैं. इससे पहले, मैरीलैंड की एक अन्य खिलाड़ी ने 50,000 डॉलर का पुरस्कार जीतने के लिए अपने पुराने लाइसेंस प्लेट नंबर का इस्तेमाल किया था. उन्हें अपनी किस्मत पर यकीन ही नहीं हुआ जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके टिकट के सभी पांच नंबर ड्रॉइंग में आ गए हैं, जिससे उन्हें लगभग 40 लाख रुपये मिले हैं. उसी राज्य की एक अन्य महिला ने 2-3-8-1-5 नंबर का इस्तेमाल किया, जिसे उसकी बहन ने सपने में देखा और लगभग 20 लाख रुपये का पुरस्कार जीत लिया.