जानें खरना का नियम
छठ भर्ती के खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोग कमरे में जाकर माथा टेकते हैं और व्रती को प्रणाम कर आशीर्वाद लेते हैं. इस दौरान व्रती उन्हें टीका देती हैं और सुहागिनों को नाक से सिंदूर करने की परंपरा है. इसके बाद सभी को खीर का प्रसाद दिया जाता है. श्रद्धालु इसमें ऊपर से गुड़ और केला मिलाकर ग्रहण करते हैं.छठ में नहीं होती पुरोहित की जरूरत
2022-10-29