औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 29 सितम्बर को एमएस स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड मोहाली साक्षात्कार के माध्यम से 100 पदों को भरेगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के सौजन्य से एमएस स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड मोहाली द्वारा…
शाहपुर: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 29 सितम्बर को एमएस स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड मोहाली साक्षात्कार के माध्यम से 100 पदों को भरेगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के सौजन्य से एमएस स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड मोहाली द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं] जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, इलैक्ट्रिकल और इलैक्ट्रॉनिक के व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि कंपनी कॉन्ट्रैक्ट रोल पर 2 साल तक रखेगी। उसके उपरांत उन्हें परफॉर्मैंस के आधार पर नियमित भी करेगी। कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को 12 घंटे के 18770 रुपए मासिक सीटीसी तथा पीएफ और ईएसआई को काट कर 16141 रुपए मासिक इन हैंड मिलेंगे। इसके साथ-साथ चयनित अभ्यर्थियों को सब्सिडाइज कैंटीन, एक टाइम का खाना कंपनी देगी। इसमें पासआऊट अभ्यार्थी जो 2012 से 2022 तक एससीवीटी/एनसीवीटी हो, इसमें भाग ले सकते हैं।