शॉपिंग करने से पहले इन बातों पर देंगे ध्यान तो नहीं होगा बेवजह खर्च

Shopping Tips – शॉपिंग करना हर किसी को पसंद होता है. शायद ही कोई ऐसा हो जिसे शॉपिंग पसंद ना हो. शॉपिंग करने का मज़ा तब दोगुना हो जाता है, जब आप कम पैसों में बढ़िया और यूनिक चीजें खरीदते हैं. काफी लोग होते हैं जो शॉपिंग करने में बेतहाशा पैसों को खर्च करते हैं, असल में वो पैसों को उड़ाना ही शॉपिंग समझते हैं. जो कि बेवकूफी है. बजट से भी कम में शॉपिंग करने का मज़ा ही कुछ और होता है, जो हर कोई नहीं समझ सकता. शॉपिंग करने से पहले आपने अगर प्लानिंग कर ली तो, आप बेवजह खर्चा करने से बच सकते हैं. अगर आप भी शॉपिंग करने का प्लान कर रहे हैं, तो ये लेख आपके काफी काम आने वाला है.

पहले चेक करें अलमारी
शॉपिंग पर जाने से पहले एक बार अपनी आलमारी जरुर चेक कर लें. क्योंकि काफी चीजें ऐसी होती हैं, जो हमारे पास होती हैं और हमें उनके बारे में कुछ याद नहीं रहता. ऐसा करने से बेवजह का खर्चा बच सकता है.

बनाएं लिस्ट
शॉपिंग से पहले आप उन सारी चीजों की लिस्ट तैयार कर लें, जिसकी आपको खरीददारी करनी हो. वो चीज कितनी लेनी है, इसे भी नोट कर लें. क्योंकि अक्सर लड़कियां शॉपिंग के वक्त ओवर एक्स्साइटेड हो जाती हैं, और दो की जगह चार ड्रेसेस खरीद लेती हैं. लिस्ट में जैसा प्लान हो वैसा ही खरीदें.

डिसाइड करें मार्केट
किस मार्केट से शॉपिंग करनी है, इस बात को पहले से ही डिसाइड कर लीजिये. मार्केट का चुनाव ऐसा करें, जहां पर चीजें रिजनेबल दामों में आराम से मिल जाएं. एक दुकान से दूसरी दुकान घूमने से बचना है तो प्लानिंग करके चलना ही समझदारी होगी.

क्रेडिट कार्ड ना करें यूज
शॉपिंग के दौरान अपने साथ क्रेडिट कार्ड ना रखें. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं होगा तो आप उसका इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे. क्योंकि पास में क्रेडिट कार्ड होता है, तो खर्चा करने का दिल करता है. ऐसे में आप बेफिजूल की चीजें भी खरीद लेते हैं, जिसकी आपको जरूरत भी नहीं होती.

फुर्सत में करें शॉपिंग
जब भी मार्केट में शॉपिंग करने जाएं तो फुर्सत में ही जाएं. पीक आवर्स में शॉपिंग करने से बचें. संडे और शाम के टाइम शॉपिंग ना करें. ये ऐसी टिप्स हैं, जिनकी मदद से आप एक स्मार्ट शॉपिंग कर सकते हैं. इन बातों पर आप गौर करेंगे तो बेवजह खर्चे से बच जाएंगे.