IFS ऑफिसर को कंपनी से आया जॉब ऑफर, 9700 रुपये रखी सैलेरी! अधिकारी ने कहा- ‘आखिरकार नौकरी मिल गई’

आईएफएस अधिकारी ने आया नौकरी का ऑफर. (फोटो: Twitter/ParveenKaswan)

आईएफएस अधिकारी ने आया नौकरी का ऑफर.

भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में यूपीएससी को अगर सबसे टॉप पर रखा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. प्री, मेन्स और इंटरव्यू जैसे तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा को कई बार बेहद टैलेंटेड लोग भी नहीं क्वालिफाई कर पाते हैं. जब कोई इतनी मेहनत से इसे पास कर ले तो उसके साथ-साथ उसके परिवार और आसपड़ोस के लोगों के लिए भी बड़ी बात हो जाती है. पर क्या आपने कभी सुना है कि यूपीएससी से अधिकारी बन चुके किसी व्यक्ति को कोई प्राइवेट कंपनी कम दर्जे की नौकरी ऑफर करे? हाल ही में ऐसा ही वाकया एक अधिकारी (IFS officer job offer) के साथ हुआ.

IFS ऑफिसर परवीन कासवान (Parveen Kaswan IFS) इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी हैं और ट्विटर पर अक्सर जानवरों से जुड़े पोस्ट्स शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पर्सनल पोस्ट शेयर किया है जो काफी मजेदार है. इसके साथ ही लोगों को उनका व्यंग करने का अंदाज भी पसंद आ रहा है. दरअसल, परवीन को एक प्राइवेट कंपनी ने नौकरी ऑफर (IFS officer job offer SMS) की है.

IFS officer job offer 1

अधिकारी ने लोगों को ये मैसेज शेयर कर फ्रॉड जॉब ऑफर को लेकर सचेत किया

आईएफएस अधिकारी को आया नौकरी का ऑफर
परवीन ने अपने फोन पर आए एक एसएमएस का वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है- “आपका रेज्यूमे हमारी कंपनी में रिव्यू किया जा रहा है. आपकी सैलेरी 9700 रुपये होगी.” इसके बाद एक व्हॉट्सएप लिंक भी दिया गया है जिसपर क्लिक कर के संपर्क किया जा सकता है. अब या तो ये फर्जी नौकरी का मैसेज हो सकता है या फिर सही भी हो सकता है मगर दोनों ही मामलों में स्थिति हास्यास्पद हो जा रही है क्योंकि जो व्यक्ति पहले से इतना मुश्किल एग्जाम देकर अधिकारी बन चुका है और अच्छी सैलेरी में काम कर रहा है, वो प्राइवेट कंपनी में इतनी कम सैलेरी में क्यों काम करेगा!

अधिकारी ने लोगों को किया सचेत
परवीन ने भी इस स्थिति को मजेदार ढंग से संभाला और कैप्शन में लिखा- “आखिरकार मुझे नौकरी मिल गई, मगर अब मैं कंफ्यूज हूं कि मुझे क्या करना चाहिए.” इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए परवीन ने लोगों को सचेत करते हुए लिखा- “दोस्तों, आजकल लोग इस तरह के फर्जी मैसेज या ई-मेल भेजकर लोगों को नौकरी का झांसा देकर फंसा लेते हैं. उनके द्वारा दिए गए लिंक पर कभी भी ना क्लिक करें.