IFSC Code: क्या होता है IFSC कोड? जानिए क्या है इसे पता करने का तरीका

What is IFSC Code
IFSC Code: आज हम में से अधिकतर लोगों का बैंक खाता है। भारत सरकार भी देश के गरीब और सीमांत इलाकों में रहने वाले लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए जनधन योजना का संचालन कर रही है। आज के समय विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे हमारे बैंक खाते में पहुंच रहा है। गौरतलब बात है कि जब भी हमें किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसों को ट्रांसफर करना होता है। इस स्थिति में आईएफएससी कोड की खास जरूरत हम लोगों को होती है। आईएफएससी कोड को दर्ज करने के बाद ही आपके पैसे सफलतापूर्वक संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते में पहुंचते हैं। वहीं क्या आपको पता है आईएफएससी कोड क्या है? और क्यों इसकी खास जरूरत हमकों किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए होती है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं आईएफएससी कोड के बारे में विस्तार से –
What is IFSC Code
आईएफएससी IFSC कोड का पूरा नाम इंडियन फाइनेंस सिस्टम कोड (Indian Finance System Code) है।  आईएफएससी कोड का खास इस्तेमाल NEFT, RTGS और Online Fund Transfer करने के लिए किया जाता है।

What is IFSC Code

क्या है आईएफएससी कोड

आईएफएससी एक खास तरह का 11 डिजिट का कोड होता है। ये एक भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड है। इसे किसी बैंक की विशिष्ट शाखा की पहचान करने के लिए जारी किया जाता है।
What is IFSC Code
इसके अलावा आईएफएससी कोड का इस्तेमाल पैसों को ट्रांसफर करने के दौरान प्राप्तकर्ता के बैंक की सटीक पहचान करने के लिए होता है। आईएफएससी कोड में कुल 11 अक्षर होते हैं। इसमें पहले चार अक्षर बैंक के नाम की जानकारी देते हैं।

आईएफएससी कोड का पांचवा अंक 0 होता है। इसे भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए रिजर्व रखा जाता है। वहीं आखिरी के 6 अंक बैंक ब्रांच के बारे में बताते हैं। आप अपने बैंक ब्रांच के आईएफएससी कोड बैंक पासबुक, आरबीआई की वेबसाइट के जरिए, चेक बुक या बैंक ब्रांच में विजिट करके पता कर सकते हैं।