सोलन से शिमला आईजीएमसी जाने वाले रोगियों के लिए ,आज से बस सेवा आरम्भ कर दी गई है। इस मौके पर ,हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री ,बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,राजेश कश्यप बतौर विशिष्ठ अतिथि, उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने ,पहले पूजा अर्चना की, और उसके बाद हरी झंडी दिखा कर, बस को रवाना किया। सोलन वासियों ने आज से ही, इस बस सेवा का लाभ उठाना भी ,आरम्भ कर दिया है । सोलन वासी इस बस सेवा के चलने से ,काफी खुश नज़र आए। यह बस सेवा ,उन रोगियों के लिए वरदान साबित होगी, जो अक्सर इलाज करवाने के लिए, शिमला आईजीएमसी अस्पताल जाते रहते हैं।
अधिक जानकारी देते हुए, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, और भाजपा नेता राजेश कश्यप ने बताया कि, सोलन वासियों की ,पिछले कई वर्षों से ,सोलन आईजीएमसी बस सेवा चलाने की मांग थी। उन्होंने इस बस सेवा को चलाने के लिए ,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया । उन्होंने बताया कि इस बस सेवा का लाभ ,सोलन वासी सुबह यहां से आई जी एमसी जाने के लिए , और शाम को वापिस आने के लिए उठा सकते है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि, सोलन वासियों को शिमला आईजीएमसी जाने के लिए ,पहले काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था। उन्हें आईजी एमसी पहुंचने के लिए, 3 बसों को बदलना पड़ता था ,तब जा कर वह ,आईजीएमसी पहुंचते थे। जो रोगी अपने वाहनों में, वहां जाते थे उन्हें पार्किंग की समस्या से, जूझना पड़ता था। लेकिन अब, इस समस्या का हल निकल चुका है। भाजपा सरकार ने, लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए, यह बस सेवा आज से आरम्भ कर दी है।