शिमला, 12 सितंबर : राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में उस समय हंगामा हो गया जब कॉरिडोर में सो रहे लोगों को आधी रात को नींद से यह कहकर जगा दिया कि यहां सफाई करनी है। आधी रात को सिक्योरिटी गार्ड ने जैसे ही गहरी नींद में सो रहे थके-हारे तीमारदारों को जगाया तो अस्पताल में हंगामा हो गया।
तीमारदारों ने आरोप लगाए है कि वैसे भी दिनभर दौड़ भाग से लोग परेशान होते है, ऐसे में आधी रात को इस तरह उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका कहना है कि ऐसी क्या मज़बूरी है कि सफाई आधी रात को ही करनी पड़ रही है।
लोगों ने आरोप लगाए हैं कि सफाई कर्मियों द्वारा सफाई में भी काफी समय लगाया जाता है, जिससे उन्हें घंटों खड़ा रहना पड़ता है। तीमारदारों को इस कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे भी अस्पताल में तीमारदारों के लिए सोने व रहने की उचित व्यवस्था नहीं है, ऐसे में फर्श पर सो रहे तीमारदारों को भी चैन से नहीं सोने दिया जा रहा।
तीमारदारों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले का संज्ञान लिया जाए व सफाई के लिए उचित समय की व्यवस्था की जाए ताकि तीमारदार बेवजह आधी रात को परेशान न हो।