देश के नामी संस्थानों में आईएचएम हमीरपुर की धाक, फाइव स्टार होटलों की पहली पसंद बन रहे संस्थान से निकले छात्र

होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर अपने एक दशक से अधिक के सफर के दौरान देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में श्ुामार हो चुका है। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित इस संस्थान की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी। आईएचएम हमीरपुर उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे के साथ हिमाचल का एकमात्र संस्थान है। वर्ष 2013 से आज तक इस स्ंस्थान से बीएससी डिग्री के लगभग 700 युवा क्राफ्ट कोर्स और डिप्लोमा के लगभग 400 युवा देश-विदेश में उच्च पदों पर आसीन होकर अपनी पहचान बना चुके हैं। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को हर तरह से योग्य बनाने की दिशा में यह संस्थान बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं आईएचएम हमीरपुर के कार्यकारी प्रधानाचार्य जितेंद्र सांजटा ने बताया कि इस संस्थान की हमेशा यह प्राथमिकता रही है कि वह अपने विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए अग्रसर रहे। इसी संदर्भ में सस्ंथान अनेक प्रकार के कार्यक्रम अपने परिसर में आयोजित करता रहा है। इस वर्ष भी संस्थान के तृतीय वर्ष के छात्रों ने थीम लंच जायका-2 का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने भविष्य में व्यावसायिक जीवन व स्वरोजगार की ओर प्रोत्साहित करना था।