भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT Guwahati) में कैंपस प्लेसमेंट चल रहा है। यह प्लेसमेंट 15 दिसंबर तक होगा। पहले ही दिन संस्थान ने एक बीटेक छात्र को 2.5 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर दिया है, जो अपने आप में रेकॉर्ड है। इसके अलावा दो छात्रों को भारतीय कंपनियों ने 1.1 करोड़ का ऑफर दिया है।
गुवाहाटी: आईआईटी-गुवाहाटी के एक बीटेक छात्र को गुरुवार को 2.4 करोड़ रुपये के पैकेज का ऑफर मिला है। यह ऑफर उसे एक मल्टिनैशनल कंपनी में मिला है। अधिकारियों ने बताया कि 2.4 करोड़ (सीटीसी) का पैकेज मिलना संस्थान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। संस्थान के इतिहास में पहली बार है जब किसी छात्र को 2.5 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर हुआ। यह आज तक का यह सबसे बड़ा पैकेज है। इसके अलावा दो अन्य बीटेक छात्रों को 1.1 करोड़ रुपये पैकेज का भी ऑफर है, जो खुद में बड़ी बात है।
छात्रों को करोड़ों रुपये के पैकेज का ऑफर आईआईटी गुवाहाटी के वार्षिक कैंपस प्लेसमेंट में मिला है। सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट, IIT गुवाहाटी के प्रमुख अभिषेक कुमार ने बताया कि कंपनी के अधिकारी और छात्र महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद आमने-सामने मिलने को लेकर उत्साहित हैं।