प्रवेश परीक्षा के आधार पर कैंप के लिए चयन किया जाएगा। आईआईटी मंडी के प्रमुख समन्वयक डॉ. तुषार जैन ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विकास निगम की साइट पर इसकी जानकारी मिल सकती है। चुने गए सर्वोच्च 100 विद्यार्थी इसके अलावा बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स का ज्ञान भी प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थी टिंकरकैड का उपयोग करना सीखेंगे। ताकि प्रोग्रामिंग नियंत्रकों और लिनक्स की बुनियादी जानकारी मिले। मशीन लर्निंग और एआई के बुनियादी सिद्धांत भी सिखाए जाएंगे।
एक मई को होगी प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षा एक मई को होगी। परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में घोषित होगा। चुने गए विद्यार्थियों को आईआईटी मंडी कैंपस में छोटी अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। समर कैंप दो चरण का होगा। चरण एक में शिक्षकों और विद्यार्थियों का मेंटरशिप आधारित प्रोग्राम होगा। दूसरे चरण में विद्यार्थियों को इनोवेटिव प्रोजेक्ट करने को मिलेगा। प्रोग्राम पूरा करने पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त एक प्रतियोगिता करवाकर सर्वश्रेष्ठ तीन प्रोजेक्ट को पुरस्कृत किया जाएगा।