धर्मशाला (सचिन): नगर निगम धर्मशाला के दाड़ी वार्ड में एक व्यक्ति ने आदर्श आचार संहिता के दौरान एक नाले पर अवैध निर्माण कर दिया। जैसे ही इसका पता नगर निगम धर्मशाला के अधिकारियों को चला तो उन्होंने मौके पर जाकर अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया और संबंधित जेई को अवैध निर्माण कार्य को तोड़ने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार आचार संहिता के दौरान अधिकारियों की चुनावों में ड्यूटी लगी हुई है। इसी का फायदा उठाते हुए एक व्यक्ति नाले पर लैंटर डालने की तैयारी कर रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम धर्मशाला के कमीश्नर प्रदीप ठाकुर ने टीम सहित मौके पर जाकर निर्माण कार्य को बंद करवाया।
बता दें कि 12 जुलाई, 2021 को धर्मशाला के भागसूनाग में नाले पर लोगों व होटल मालिकों की ओर से किए अवैध कब्जे के कारण नाले का पानी सड़क पर आ गया था जिससे कई होटलों व वाहनों को नुक्सान पहुंचा था। इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने कई स्थानों पर कार्रवाई करते हुए नालों पर अतिक्रमण को हटाया था। नगर निगम धर्मशाला के कमीश्नर प्रदीप ठाकुर ने बताया कि नाले पर अतिक्रमण के बारे में पता चलने पर काम को बंद करवा दिया गया है तथा इस अवैध निर्माण को तोडऩे के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में इस तरह के अवैध निर्माण को जल्द हटा दिया जाएगा।