स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
शिमला। पुलिस थाना जुब्बल के तहत जंगल से देवदारों के पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शातिरों ने जंगल से अवैध तरीके से देवदार के तीन पेड़ काटे हैं, जिससे वन विभाग को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। वन विभाग की टीम ने घटना स्थल से देवदार के पेड़ों के काटे हुए टुकड़े भी बरामद किए हैं।
मामले की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों पुलिस थाना जुब्बल में दर्ज करवाई है, वहीं पुलिस ने वन विभाग की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार छाजपुर वन परिक्षेत्र वृत्त सरस्वती नगर के खंड अधिकारी शेर सिंह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि 15 फरवरी को वन बीट गार्ड नलीवन ने उन्हें सूचित किया कि डीपीएफ नलीवन जंगल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन देवदार के पेड़ काट दिए गए हैं।
उन्होंने मौके पर जाकर तथ्यों की जांच की तो मौके पर ग्रेड एक और दो देवदार के पेड़ के 14 टुकड़े पाए गए। वन अधिकारी ने पुलिस को बताया कि देवदार के पेड़ कटने से वन विभाग को 1,98,093 रुपए का नुक्सान हुआ है। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू का कहना है कि पुलिस ने वन विभाग की शिकायत के आधार पर 379 आईपीसी और भारतीय वन अधिनियम की धारा 32, 33 के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।