नकल का बाजीगर! जब Law स्टूडेंट ने एग्जाम में चीटिंग के लिए भिड़ाया तगड़ा जुगाड़

Cheating In Exam: इन दिनों इंटरनेट पर ‘ओल्ड स्कूल’ चीटिंग जुगाड़ वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शायद आप कहें कि हमें तो पेन के साथ ऐसा खेल नहीं किया था। लेकिन शायद पेन के अंदर नकल की चिट जरूर डाली होगी। दरअसल, यह मामला भारत का नहीं बल्कि स्पेन का है जहां एक छात्र का नकल का आइडिया आर्ट के रूप में चर्चित हो गया।

viral news spanish law student wrote notes on pens so that he could cheat
नकल का बाजीगर! जब Law स्टूडेंट ने एग्जाम में चीटिंग के लिए भिड़ाया तगड़ा जुगाड़

परीक्षा में पास होने की खातिर बहुत से स्टूडेंट्स नकल का सहारा लेते हैं। अब करें भी क्या… पूरे साल तो पढ़ाई करते नहीं, तो अंत में नकल करने के अजीबोगरीब जुगाड़ तलाशते रहते हैं। आज कल तो छात्र नौकरी से लेकर कॉलेज और स्कूल की परीक्षाओं में चीटिंग के लिए हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से मामले वायरल हैं, जिनमें छात्रों के नकल के हाईटेक जुगाड़ वायरल हैं। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर ‘ओल्ड स्कूल’ चीटिंग जुगाड़ वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शायद आप कहें कि हमें तो पेन के साथ ऐसा खेल नहीं किया था। लेकिन शायद पेन के अंदर नकल की चिट जरूर डाली होगी। दरअसल, यह मामला भारत का नहीं बल्कि स्पेन का है जहां एक छात्र का नकल का आइडिया आर्ट के रूप में चर्चित हो गया।

इंटरनेट पर छा चुका है यह Tweet

-tweet

यह तस्वीरें 5 अक्टूबर को ट्विटर यूजर @procesaleando ने साझा की और बताया कि ऑफिस में साफ-सफाई के दौरान ये सबूत (यूनिवर्सिटी Relic) मिले, जिसे हमने कुछ वर्षों पहले एक छात्र से जब्त किए थे। इन बिक पेन्स (Bic Pens) पर क्रिमनल प्रसीजरल लॉ (आपराधिक प्रक्रियात्मक कानून) लिखा गया था। क्या कला है! इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 2 लाख 84 हजार से अधिक लाइक्स और 25 हजार रीट्वीट्स मिल चुके हैं। जबकि सैकड़ों की संख्या में यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

छात्रों में वायरल है नकल का ये जुगाड़

तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्टूडेंट ने सामान्य कलमों पर बड़ी बारीकी से सवालों के जवाब लिख रखे हैं। यकीनन उसका काम इतना बारीक है कि वह चावल के दाने पर भी किसी का नाम लिख सकता है! और हां, गजब तो यह है कि पहली नजर में लगता ही नहीं कि पेन पर कुछ लिखा है। देखने वाले को ऐसा प्रतीत होता है कि पेन पर किसी तरह का डिजाइन है। यही वजह है कि जब स्टूडेंट धरा गया तो लोगों ने उसकी नकल की कलाकारी को ‘आर्ट’ का नाम दे दिया। तमाम यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए पेन की तस्वीरें साझा कर बताया कि यह नकल का यह जुगाड़ बहुत प्रचलित है।