Immunization Festival to be held soon in Kandaghat subdivision

कण्डाघाट उपमण्डल में शीघ्र आयोजित होगा टीकाकरण महोत्सव

प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सोलन जिला के कण्डाघाट उपमण्डल में शीघ्र कोरोना संक्रमण बचाव टीकाकरण महोत्सव आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद ने इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
डाॅ. सूद ने कहा कि कण्डाघाट उपमण्डल में अभी तक 2611 व्यक्तियों का कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रथम चरण का टीकाकरण किया गया है। 311 व्यक्तियों को द्वितीय चरण का टीका भी लगाया जा चुका है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों की सूची तैयार करें ताकि टीकाकरण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके।

उपमण्डलाधिकारी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि टीकाकरण महोत्सव के विषय में लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना, शिक्षा एवं सम्प्रेषण (आई.ई.सी) गतिविधियां आयोजित की जाएं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में पोस्टर, बैनर इत्यादि तैयार कर खण्ड विकास अधिकारी कण्डाघाट को उपलब्ध करवाए जाएं। बीडीओ कण्डाघाट इन्हें ग्राम पंचायत प्रधानों के माध्यम से गांव-गावं तक पंहुचाएंगे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण महोत्सव के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं चिर-परिचित व्यक्ति को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया जाएगा।  
डाॅ. सूद ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि कोविड-19 पोजिटिव रोगियों के प्राथमिक सम्पर्कों की दूरभाष के माध्यम से जानाकरी एकत्रित करें ताकि सभी को सुरक्षित रखा जा सके।

उन्होंने होम आईसोलेट हुए कोरोना सक्रंमित रोगियों से आग्रह किया कि वह घर पर ही रहें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें और अपने हाथ-हाथ बार-बार साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से साफ करते रहें।
बैठक में तहसीलदार कण्डाघाट अमन राणा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संगीता उप्पल, सीडीपीओ पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।