Vaccination request to all citizens above 45 years of age

कण्डाघाट उपमण्डल में शीघ्र आयोजित होगा टीकाकरण महोत्सव

कंडाघाट में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कंडाघाट विकास सूद  ने की  | इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे |  कोरोना वायरस से किस तरह कंडाघाट  की जनता को बचाया जा सकता है | इस बारे में विस्तृत चर्चा की गई |  जिला प्रशासन द्वारा कंडाघाट में जल्द टीका महोत्सव  आरंभ होने  जा रहा है |  जिसको लेकर भी   विचार विमर्श किया गया एसडीम कंडाघाट विकास सूद  ने जानकारी देते हुए बताया कि कंडाघाट में 45 वर्ष से  अधिक उम्र  के व्यक्तियों की एक सूची तैयार की जा रही है |

जिसके लिए आशा वर्कर्स की सहायता से एक सूची तैयार की जाएगी और  जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें  वैक्सीन लगाने  के लिए प्रेरित किया जाएगा जिसके लिए जिला प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रहा है उन्होंने बताया कि कंडाघाट में जल्दी टीका महोत्सव आरंभ किया जाएगा जिसके माध्यम से कोरोना वैक्सीन सभी को लगे यह सुनिश्चित किया जाएगा | इस मौके पर बीएसमो संगीता उप्पल , एसएमओ पी एस नंदा ,तहसीलदार अमन कुमार राणा ,सीडीपीओ पवन कुमार और मंजुला कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे | कंडाघाट से कृष्ण सिंह भान की रिपोर्ट |