सैफुल्लाह, मोहम्मद नदीम, सबाउद्दीन आज से एटीएस की कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। नदीम, सैफुल्लाह के तार गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, कश्मीर के लोगों से जुड़े रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर गुजरात, महाराष्ट्र ,झारखंड कश्मीर में छापेमारी हो सकती है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम, कानपुर से गिरफ्तार हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्लाह और आजमगढ़ से गिरफ्तार सबाउद्दीन उर्फ सबाउद्दीन आजमी उर्फ सबाऊ उर्फ दिलावर उर्फ बैरम खां उर्फ आजार आज से यूपी एटीएस कस्टडी में है। इस बीच सहारनपुर से गिरफ्तार कथित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी नदीम के पास से यूपी एटीएस को कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं, जिनमें खतरनाक प्लान का खुलासा हुआ है।
संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह, मोहम्मद नदीम, सबाउद्दीन आज से एटीएस की कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। बताया जा रहा है कि नदीम, सैफुल्लाह के तार गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, कश्मीर के लोगों से जुड़े रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर गुजरात, महाराष्ट्र ,झारखंड और कश्मीर में छापेमारी हो सकती है। दोनों आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन का डाटा फॉरेंसिक लैब से हासिल करेगी।
एटीएस आजमगढ़ से गिरफ्तार सबाउद्दीन से बैंक खातों पर पूछताछ होगी। सबाउद्दीन के मोबाइल डेटा के आधार पर पूछताछ होगी। सबाउद्दीन से बरामद अवैध असलहे पर पूछताछ होगी। सबाउद्दीन के कश्मीर, किशनगंज ,बिहार कनेक्शन पर पूछताछ होगी। आज से 12 दिन तक नदीम, सैफुल्लाह एटीएस की कस्टडी रिमांड में रहेंगे। वहीं आज से 10 दिन तक एटीएस की कस्टडी रिमांड में रहेगा।