ड्राइविंग टैस्ट देने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर

सोलन में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने  के टैस्ट देने जा रहे है तो यह खबर आप के लिए अति महत्वपूर्ण है |  क्योकि टैस्ट देने से पहले आप को अब एक और टैस्ट करवाना होगा | अगर आप उस टैस्ट में तंदरूस्त पाए जाते है तो ही आप ड्राइविंग टैस्ट दे पाएंगे यह जानकारी एसडीएम सोलन अजय यादव ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है | ड्राइविंग टैस्ट देते समय अक्सर लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है | वहां अवांछित लोग भी आ जाते है | इस समस्या को हल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है | 

अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम सोलन अजय यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण लगातार जिला में बढ़ रहा है | ड्राइविंग टैस्ट के समय लोगों भारी संख्या में मौके पर पाए जाते है जिसके चलते संक्रमण फैलने का ज़्यादा खतरा रहता है | इस लिए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि वहां वही व्यक्ति उपस्थित होगा जिस ने ड्राइविंग टैस्ट देना है | साथ में उस व्यक्ति को पहले कोरोना टैस्ट भी करवाना होगा उसके बाद उन्हें आरटीओ कार्यालय से टोकन जारी होगा और टैस्ट का समय बताया जाएगा | उसी निर्धारित समय पर उसे बताए गए स्थल पर पहुंचना होगा | तभी उसका का टैस्ट होगा |