पाकिस्तान को ‘सबसे खतरनाक मुल्क’ बताने वाले बाइडन से इमरान ने पूछे सवाल, बोले- फेल हो गई शहबाज सरकार!

Joe Biden On Pakistan : बाइडन का इशारा पाकिस्तान में आतंकवादियों को मिलने वाली खुली छूट की तरफ था। अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले चेतावनी दे चुके हैं कि अफगानिस्तान से तेजी से सेना हटाने की वजह से पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की परमाणु क्षमता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान ने पड़ोसी मुल्क में खलबली मचा दी है। पाकिस्तान को ‘दुनिया का सबसे खतरनाक देश’ बताने वाली टिप्पणी से शहबाज सरकार हैरान है। वहीं विपक्षी इमरान खान को इससे सरकार पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है। उन्होंने कहा कि यह बयान सरकार की विदेश नीति की विफलता को दिखाता है जो ‘अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारने’ का दावा कर रही थी। इमरान खान ने दावा किया कि पाकिस्तान के पास ‘सबसे सुरक्षित’ न्यूक्लियर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम है। बाइडन के बयान के बाद से पाकिस्तान में अमेरिका के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है।

इमरान खान ने ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक हैंडल को टैग करते हुए कहा, ‘मेरे दो सवाल हैं, पहला- किस जानकारी के आधार पर अमेरिकी राष्ट्रपति हमारी परमाणु क्षमता को लेकर इस तरह के अनुचित निष्कर्ष पर पहुंचे, मैं प्रधानमंत्री था इसलिए मुझे पता है कि हमारे पास सबसे सुरक्षित न्यूक्लियर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम है। दूसरा- अमेरिका के विपरीत, जो दुनियाभर के युद्धों में शामिल रहा है, कब पाकिस्तान ने आक्रामकता दिखाई है, खासकर परमाणु शक्ति हासिल करने के बाद?’

‘सरकार ने तोड़ दिए अयोग्यता के सारे रेकॉर्ड’
खान ने कहा, ‘बाइडन का यह बयान आयातित सरकार की विदेश नीति और अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारने के दावों की विफलता को दिखाता है। क्या यह संबंध सुधारे हैं? इस सरकार ने अयोग्यता के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं।’ उन्होंने कहा कि मेरी सबसे बड़ी चिंता यह है कि देश को लूटने के लिए सफेदपोश अपराधियों को लाइसेंस देकर हमें आर्थिक बर्बाद की ओर ले जाने के अलावा, यह सरकार हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से भी पूरी तरह समझौता कर लेगी।


बाइडन के बयान पर भुट्टो हैरान

इससे पहले बाइडन ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। उसके पास परमाणु हथियार हैं लेकिन बिना किसी सुरक्षा के हैं। बाइडन के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि वह ‘हैरान’ हैं। उन्होंने दावा किया कि परमाणु हथियारों के संदर्भ में पाकिस्तान वैश्विक मानकों का पालन कर रहा है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने बयान पर आधिकारिक तौर पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अमेरिका के राजदूत डोनाल्ड ब्लोम को तलब किया है।