पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने इमरान खान को ड्रामेबाज बताया है।
पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा है कि पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान पर जोरदार हमला बोला है। फजलुर रहमान ने कहा कि इमरान खान पर हमला महज एक नाटक था। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने अभिनय कौशल में शाहरुख खान और सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि एक जनसभा के दौरान इमरान खान को पैर में एक शख्स ने गोली मार दी थी। गुरुवार को दाहिने पैर में गोली लगने से घायल खान को सफल सर्जरी के बाद रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब उन्हें लाहौर में एक निजी आवास में स्थानांतरित कर दिया गया है।
खान की चोटों को लेकर भ्रम अभी भी बनी हुई: फजलुर रहमान
इमरान खान को लगी चोटों पर संदेह जताते हुए फजलुर रहमान ने कहा कि इमरान ने अभिनय कौशल में बॉलीवुड सितारों शाहरुख खान और सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है। शुरुआत में वजीराबाद प्रकरण के बारे में सुनकर मुझे इमरान खान से सहानुभूति हुई थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह एक नाटक था। उन्होंने कहा कि खान की चोटों को लेकर भ्रम अभी भी बनी हुई है। यह स्पष्ट नहीं है कि इमरान पर एक गोली चलाई गई या अधिक और चोट एक पैर में लगी या दोनों पर।
यह कैसे संभव है कि एक गोली टुकड़े-टुकड़े हो गई?: फजलुर रहमान
यह कैसे संभव है कि एक गोली टुकड़े-टुकड़े हो गई? हमने बम के टुकड़े के बारे में सुना है, लेकिन गोली के बारे में नहीं। अंधे लोगों ने खान के झूठ को स्वीकार कर लिया है। जब हमने खान पर हमले के बारे में सुना तो हमने गोलीबारी की घटना की भी निंदा की लेकिन अब मुझे भी संदेह है।
गोली निकालने का इलाज कैंसर के अस्पताल में क्यों?: फजलुर रहमान
फजलुर रहमान ने हैरानी जताते हुए कहा कि गोली लगने का इलाज कैंसर अस्पताल में क्यों किया जा रहा है। खान ने अपने धर्मार्थ संगठन के स्वामित्व वाले शौकत खानम अस्पताल में ही सर्जरी क्यों करवाई। जेयूआई-एफ प्रमुख ने चिकित्सक के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार सुना है कि महाधमनी भी पिंडली में मौजूद है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने उनके हवाले से कहा कि डॉक्टरों के बयानों में साफ विरोधाभास है।