Imran Khan Funding: इमरान खान को बड़ा झटका, पार्टी को मिले विदेशी फंड पर पाकिस्तान चुनाव आयोग सख्त, भारतीय से भी मिला धन

Imran Khan Funding: पाकिस्तान चुनाव आयोग ने सर्वसम्मति से एक फैसले में कहा है कि इमरान खान की पार्टी PTI को 34 प्रतिबंधित विदेशी फंड मिले हैं। 13 अज्ञात खातों के बारे में पता चला है। इन खातों की जानकारी छुपाई गई है जो संविधान के खिलाफ है। PTI को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

imran khan (2)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा ने मंगलवार को कहा कि इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (PTI) को 34 प्रतिबंधित फंड मिले हैं। चुनाव आयोग ने पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा चुनाव आयोग को 13 अज्ञात खातों की जानकारी हुई है। फंड देने वालों में एक भारतीय का नाम भी है। चुनाव आयोग को पता चला है कि इमरान को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और UAE से फंड मिले हैं।

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने सर्वसम्मति से फैसले में कहा कि PTI को 34 व्यक्तियों और कंपनियों समेत 351 बिजनेस से फंडिंग मिली है। आयोग ने कहा कि 13 अज्ञात खातों के बारे में भी पता चला है, इन खातों को छिपाना संविधान के अनुच्छेद 17 का उल्लंघन है। अनुच्छेद 17 (3) के मुताबिक, ‘हर राजनीतिक दल कानून के मुताबिक अपने धन के स्रोतों के लिए जिम्मेदार होगा।’ इसके अलावा PTI को मिलने वाला फंड राजनीतिक दल अधिनियम के अनुच्छेद 6 का भी उल्लंघन था। फैसले के बाद से चुनाव आयोग के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

किस-किस से मिला फंड
फाइनेंशियल टाइम ने अपनी खबर में आरोप लगाया था पाकिस्तानी बिजनेसमैन आरिफ नकवी ने PTI को फंडिग देने के लिए एक चैरिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट के मुताबिक नकवी ने तीन किश्तों में 2013 में PTI को 20 लाख डॉलर भेजे। फंड देने वालों में एक भारतीय महिला भी शामिल है। रोमिता शेट्टी का नाम फंड भेजने वालों की लिस्ट में है। इन्होंने सिंगापुर से 13,750 डॉलर लगभग 10 लाख रुपए से ज्यादा का चंदा इमरान खान की पार्टी PTI को भेजा।

इमरान ने अकाउंट से जुड़ी गलत जानकारी दी
चंदा देने वालों में एक भारतीय का नाम शामिल होने पर पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट किया, ‘भारतीय अमेरिकी पाकिस्तान में कैंसर अस्पताल के लिए दान कर सकते हैं, लेकिन सवाल ये है कि भारतीय अमेरिकियों ने पाकिस्तान के एक राजनीतिक दल को चंदा क्यों दिया? मुझे विश्वास है कि PTI पाकिस्तान के चुनाव आयोग को अपनी स्थिति स्पष्ट करेगी।’ इसके अलावा इमरान खान पर गलत एफिडेविट और पार्टी के अकाउंट से जुड़ी गलत जानकारी का आरोप लगा है। चुनाव आयोग अब सरकार को इस बारे में खबर करेगा और सरकार सुप्रीम कोर्ट में संविधान उल्लंघन का मामला चला सकती है।