Imran Khan Latest News: इमरान खान के हेलीकॉप्टर की रावलपिंडी में इमरजेंसी लैंडिंग, क्या सच में हो रही हत्या की कोशिश?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हेलीकॉप्टर को तकनीकी खामी के कारण रावलपिंडी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। इस घटना में इमरान खान को कोई चोट नहीं आई है और उन्हें सड़क मार्ग से इस्लामाबाद के लिए रवाना कर दिया गया है। इमरान खान ने एक दिन पहले ही अपनी हत्या का शक जताया था।

Imran Khan Helicoptor
इमरान खान के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण उनके हेलीकॉप्टर को पंजाब सूबे के रावलपिंडी जिले में आपात परिस्थितियों में उतारा गया। इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई है और

इमरान खान सड़क मार्ग से इस्लामाबाद रवाना हो गए हैं। एक दिन पहले ही इमरान खान ने अपने जान का खतरा जताया था। उन्होंने दावा किया था कि चार लोग उन पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। इमरान ने चेतावनी दी थी कि अगर उनके साथ कुछ भी अनहोनी होती है तो इन साजिशकर्ताओं के नाम देश के सामने रखे जाएंगे।

इमरान खान के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खामी
रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान पंजाब सूबे में एक जनसभा को संबोधित कर डेरा इस्माइल खान लौट रहे थे। इस दौरान उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को रावलपिंडी जिले के अदियाला गांव के पास सुरक्षित रूप से उतार लिया। इस घटना में इमरान खान और उनके सभी साथी सुरक्षित हैं। स्थानीय प्रशासन उन्हें सड़क मार्ग से वापस इस्लामाबाद के निवास बनी गाला भेज रहा है। हेलीकॉप्टर के उतरते ही स्थानीय लोगों ने इमरान खान से मिलने के लिए भीड़ लगा दी और उनके साथ जमकर सेल्फी ली।

एक दिन पहले ही जताया था हत्या का शक
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता उन पर धार्मिक नफरत भड़काने के लिए ईशनिंदा करने का आरोप लगा रहे हैं। इमरान खान ने आरोप लगाया कि इसके (आरोप के) पीछे क्या खेल था… बंद दरवाजों के पीछे बैठे चार लोगों ने मुझे ईशनिंदा के आरोपों में मारने का फैसला किया। उन्होंने घोषणा की कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो साजिशकर्ताओं के नाम वाला एक वीडियो जारी किया जाएगा।

इमरान बोले- मैं मारा जाता हूं तो कट्टरपंथी होंगे खुश
उन्होंने कहा कि अगर मैं मारा जाता हूं तो वे कहेंगे कि एक धार्मिक कट्टरपंथी ने उसे (इमरान को) मार डाला क्योंकि उसने ईशनिंदा की थी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मुल्क इन साजिशकर्ताओं को माफ नहीं करेगा। यह पहला मौका नहीं है जब खान ने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है।