Pakistan Close Shahbaz Gill Arrested : पिछले हफ्ते इमरान खान के करीबी शहबाज गिल को एक प्राइवेट टीवी चैनल पर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बयानबाजी करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ सरकारी संस्थाओं के सदस्यों को भड़काने और राजद्रोह के आरोप लगाए गए हैं।

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि ‘मुल्क बनाना रिपब्लिक (Banana Republic) बनने की तरफ बढ़ रहा है।’ इमरान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कुछ दिनों पहले उनके करीबी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता शहबाज गिल को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। खान ने शहबाज गिल की गिरफ्तारी को अपने और पीटीआई नेताओं को निशाना की ‘साजिश’ करार दिया है। शहबाज सरकार की आलोचना करने वाले शहबाज गिल को मंच देने वाले एआरवाई चैनल का प्रसारण भी रोक दिया गया था।
इमरान ने ट्विटर पर गिल का एक 22 सेकेंड का वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘मुल्क बनाना रिपब्लिक बनता जा रहा है। एक सभ्य दुनिया हमारी बर्बरता के स्तर को देखकर चौंक जाएगी। सबसे बुरी बात यह है कि एक आसान टारगेट को टॉर्चर और बिना निष्पक्ष सुनवाई के जरिये मिसाल कायम करने के लिए चुना गया है।’ इमरान ने सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज, जेयूआई-एफ चीफ मौलाना फजलुर रहमान और पीपीपी नेता आसिफ जरदारी पर सरकारी संस्थानों को ‘बदतर तरीके से’ निशाना बनाने का आरोप लगाया।
इमरान के करीबी पर लगे राजद्रोह के आरोप
पिछले हफ्ते इमरान खान के करीबी शहबाज गिल को एक प्राइवेट टीवी चैनल पर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बयानबाजी करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ सरकारी संस्थाओं के सदस्यों को भड़काने और राजद्रोह के आरोप लगाए गए हैं। एक दिन पहले ही उन्हें इस्लामाबाद पुलिस की दो दिन की हिरासत में भेज दिया गया था। शहबाज सरकार पर निशाना साधने वाले इमरान अकेले नहीं हैं। पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और पार्टी प्रमुख नवाज शरीफ ने पेट्रोल की कीमत में वृद्धि का कड़ा विरोध किया है और कीमतों में वृद्धि पर आयोजित बैठक को ‘बीच में ही छोड़कर चले गए।’
क्या होता है बनाना रिपब्लिक?
‘बनाना रिपब्लिक’ शब्द का इस्तेमाल अमेरिकी या कैरेबियाई देशों में किया जाता है। ऐसे देश जो राजनीतिक रूप से अस्थिर हों, जहां अर्थव्यवस्था सीमित उत्पादों पर निर्भर हो, जैसे- केला और जहां सत्ता भ्रष्ट नेताओं और छोटे स्वच्यनित समूहों के हाथ में हो, उनके लिए बनाना रिपब्लिक शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। मूलतः यह शब्द सरकार की आलोचना करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पाकिस्तान में हालात इस वक्त बनाना रिपब्लिक जैसे बनते जा रहे हैं।