Imran Khan Pakistan: जनरल मुनीर के खिलाफ ‘लक्ष्‍मण रेखा’ पार न करें इमरान खान, पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति ने दी चेतावनी

Pakistan President Arif Alvi Warn Imran Khan: इमरान खान के करीबी पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी ने पीटीआई चेयरमैन को आर्मी चीफ असीम मुनीर को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। अल्‍वी ने कहा कि इमरान खान या पीटीआई के नेता किसी भी तरह से नए सेना प्रमुख की आलोचना नहीं करें। माना जा रहा है कि यह सेना के साथ रिश्‍ते सुधारने की कोशिश है।

Imran-Khan-alvi
इमरान खान को राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी ने दी चेतावनी

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी ने सेना के नए चीफ जनरल असीम मुनीर को लेकर इमरान खान को कड़ी चेतावनी दी है। अल्‍वी ने कहा कि इमरान खान पीटीआई के नेताओं और सोशल मीडिया टीम को सख्‍त न‍िर्देश दें कि वे जनरल असीम मुनीर के खिलाफ कोई भी नकारात्‍मक टिप्‍पणी नहीं करें। पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति ने कहा कि नया निजाम सेना के सम्‍मान को ‘लक्ष्‍मण रेखा’ की तरह से मानता है और उसे पार नहीं किया जाना चाहिए। अल्‍वी की यह चेतावनी इसलिए अहम है कि वह इमरान खान के बेहद करीबी हैं और जनरल मुनीर से उनकी मुलाकात भी हुई है।

द न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पीटीआई के एक सूत्र ने वाट्सएप संदेश को दिखाते यह जानकारी दी। पीटीआई के प्रमुख नेता फवाद चौधरी से जब अल्‍वी के संदेश के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति और इमरान खान दोनों ही स्‍पष्‍ट कर चुके हैं कि सेना और जनरल मुनीर के खिलाफ हमला नहीं किया जाएगा। चौधरी ने कहा, ‘सेना के साथ निरंतर लड़ाई नहीं हो सकती है।’ उन्‍होंने आशा जताई कि नए सेना प्रमुख नई नीतियां लेकर आएंगे और हमें उम्‍मीद है कि वे जनरल रिटायर बाजवा की कथित पीटीआई विरोधी नीतियों को नहीं दोहराएंगे।

जनरल मुनीर के साथ रिश्‍ते सुधार रहे इमरान खान

पीटीआई संसदीय पार्टी वाट्सऐप ग्रुप पर इमरान खान के संदेश को दिया गया है। इसमें कहा गया है, ‘चेयरमैन इमरान खान ने सभी सोशल मीडिया को निर्देश दिया है कि वे नए आर्मी चीफ के बारे में कोई भी टिप्‍पणी किसी भी मंच पर नहीं करें। इसका बहुत कड़ाई के साथ पालन किया जाना है।’ जिस व्‍यक्ति ने यह संदेश ग्रुप पर शेयर किया है, उसने कहा कि इमरान खान के इस संदेश को सभी को बता दिया जाए। इमरान खान ने सभी सोशल मीडिया मैनेजर्स से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि नए आर्मी चीफ के बारे में कोई भी आलोचना नहीं की जाए।

रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान के इन निर्देशों से साफ है कि वह जनरल मुनीर और पाकिस्‍तानी सेना के साथ अपने रिश्‍ते को फिर से मजबूत करना चाहते हैं। पीटीआई ने जहां बाजवा के जाते ही अपने रुख में बदलाव कर लिया है, वहीं इमरान खान अभी हाल तक खुफिया एजेंसी आईएसआई के वरिष्‍ठ अधिकारी पर निशाना साधते रहे हैं। इमरान खान ने एक बार फिर से आईएसआई के एक वरिष्‍ठ अधिकारी को ‘डर्टी हैरी’ करार दिया। उन्‍होंने सीनेटर आजम स्‍वाती के मामले को भी नए आर्मी चीफ से उठाया है।