इमरान ख़ान की पार्टी ने पंजाब असेंबली में पलटी बाज़ी

इमरान ख़ान

इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई ने पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए पंजाब प्रांत में सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.

पंजाब विधानसभा के उप-चुनावों में पीटीआई ने 20 में से 15 सीटों पर जीत हासिल की है. चार सीटें पीएमएल-क्यू को मिली हैं. और एक सीट पर निर्दलीय विधायक की जीत हुई है.

इसके बाद पंजाब विधानसभा में पीटीआई के विधायकों की संख्या बढ़कर 188 हो गई है जबकि बहुमत के लिए सिर्फ 186 विधायकों की ज़रूरत होती है.

ऐसे में पंजाब में पीटीआई की सरकार बनना तय हो गया है और आगामी 22 जुलाई को चौधरी परवेज़ इलाही पंजाब के नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं.

Social embed from twitter

Report this social embed, make a complaint

इमरान ख़ान ने इस जीत के बाद ट्विटर पर लिखा है कि अब निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की ज़रूरत है, निष्पक्ष चुनावों के अलावा कोई अन्य कदम राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक अफ़रा-तफ़री लेकर आएगी.

इससे पहले नेशनल असेंबली में विश्वास मत हारने के बाद इमरान ख़ान सत्ता से बेदखल हो गए थे. और पंजाब प्रांत में भी मौजूदा पीएम शहबाज़ शरीफ़ के बेटे ने पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

लेकिन इस जीत के साथ इमरान ख़ान पाकिस्तान की राजनीति में काफ़ी मजबूत हो गए हैं.

आने वाले दिनों में पाकिस्तान के प्रभावशाली प्रांत पंजाब में सरकार बनाकर उनकी राजनीतिक हैसियत काफ़ी बढ़ जाएगी.