असम में दिव्यांग लड़की ने बताई परेशानी तो सीएम ने ऐसे की तुरंत मदद, इमोशनल वीडियो वायरल

नई दिल्लीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा लोगों की मदद के अपने अनोखे तरीकों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में खुद पानी में उतरकर हालात का जायजा लिया था और लोगों के हालचाल जाने थे. हाल ही में वह बाढ़ राहत के कार्यों को देखने गए तो एक दिव्यांग लड़की ने आकर उनसे मदद मांगी. लड़की ने रोते हुए कहा कि उसे राज्य सरकार की अरुणोदय योजना का फायदा नहीं मिल रहा है. इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों से उस लड़की को मदद का चेक देने का निर्देश दिया. उन्होंने उसके परिवार को भी सहायता का भरोसा दिलाया. लड़की से सीएम की बातचीत का ये भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा द्वारा दिव्यांग लड़की की मदद का वीडियो वायरल है.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा राज्य के बाढ़ प्रभावित होजाई जिले में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए गए थे. उसी दौरान एक छोटी सी दिव्यांग लड़की उनके पास आई और रोते हुए बोली कि सरकारी योजनाओं का उसे लाभ नहीं मिल रहा है. उसने कहा कि सरकार की तरफ से दिव्यांग लोगों की मदद के लिए शुरू की गई अरुणोदय योजना से उसे कोई सहायता नहीं मिली है. उसने ये भी बताया कि किस तरह उसका परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित है.

लड़की की बात पर मुख्यमंत्री सरमा ने चिंता जताई और अधिकारियों से उसकी मदद करने को कहा. सीएम ने कहा कि लड़की को अरुणोदय योजना के तहत मदद को चेक तुरंत दिया जाना चाहिए. यही नहीं, उन्होंने लड़की को अपना फोन नंबर भी देते हुए कहा कि अगर चेक नहीं मिलता या कुछ गलत होता तो वह उन्हें बताए.

लड़की से लंबी बातचीत के दौरान सीएम सरमा ने उससे पूछा कि क्या वह उनका नाम जानती है? इस पर लड़की ने कहा कि वह उनका नाम तो नहीं जानती, लेकिन टीवी पर उसने उन्हें देखा है. लड़की और सीएम के बीच भावुक बातचीत का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. लोग सीएम सरमा की दरियादिली की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.