दुनिया का कौन ऐसा व्यक्ति होगा जो अमीर बनने के सपने नहीं देखता होगा. बहुत तो ऐसे हैं जो इतना तक सोच लेते हैं कि किसी दिन आसमान से पैसा बरसेगा और वो रातों रात अमीर हो जाएंगे. ऐसे लोगों के लिए एक खुशखबरी ये है कि उनकी आसमान से पैसा बरसने वाली सोच अब कोरी कल्पना नहीं रहेगी. भले ही आसमान से पैसा न बरसे लेकिन आसमान में कुछ ऐसा जरूर खोजा गया है जो दुनिया के हर शख्स को हजारों करोड़ का मालिक बना सकता है.
नासा का नया मिशन
दरअसल स्पेसएक्स अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साइकी एस्टेरॉयड एक्सप्लोरर मिशन के लिए अपना फॉल्कन हैवी रॉकेट देने जा रहा है. 1 अगस्त 2022 को होने वाली इस लॉन्चिंग से पहले स्पेसएक्स अपने फॉल्कन हैवी रॉकेट की एक लॉन्चिंग जून महीने में करेगा.
मालामाल करने वाला एस्टेरॉयड
1 अगस्त 2022 को नासा जिस साइकी एस्टेरॉयड एक्सप्लोरर मिशन के लिए यान भेज रहा है. वह मिशन ऐसा है कि धरती के हर इंसान को मालामाल कर सकता है. इस एस्टेरॉयड इतनी संपत्ति है कि इससे धरती पर मौजूद हर इंसान को 10 हजार करोड़ रुपए मिल सकते हैं. यह एस्टेरॉयड पूरी तरह से लोहे, निकल और सिलिका से बना है. इस पर मौजूद धातुओं को अगर बेचा जाए तो धरती का हर शख्स अरबपति हो जाएगा.
इस पर जाने वाले स्पेसक्राफ्ट का नाम साइकी रखा गया है. आपको बता दें कि कि जिस एस्टेरॉयड पर स्पेसक्राफ्ट भेजे जाने की तैयारी चल रही है उसका नाम 16 साइकी है. अगस्त 2022 में लॉन्च किया जाने वाला साइकी स्पेसक्राफ्ट मई 2023 में मंगल ग्रह की ग्रैविटी वाले इलाके से बाहर निकलेगा. इसके बाद वह 2026 में 16 साइकी एस्टेरॉयड की कक्षा में पहुंचेगा. फिर वह इस एस्टेरॉयड के चारों तरफ 21 महीने चक्कर लगाएगा.
हर शख्स को 10 हजार करोड़
नासा द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 16 साइकी नामक इस एस्टेरॉयड पर कुल 10000 क्वॉड्रिलियन पाउंड की कीमत का लोहा मौजूद है. बता दें कि 10000 क्वॉड्रिलियन पाउंड (10,000,000,000,000,000,000 पाउंड) इतनी बड़ी रकम है कि धरती पर मौजूद हर शख्स को करीब 10 हजार करोड़ रुपए मिल सकते हैं.