आजमगढ़ में सीएम योगी ने भरी हुंकार, सपा-बसपा को बताया राहू और केतु जैसा क्रूर ग्रह

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होने में अब बहुत ही कम दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे। 

यूपी के आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव के लिए सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए रविवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला। अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर विरोधियों पर जमकर बरसे।

आजमगढ़ के चक्रपानपुर क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सैफई परिवार से प्रदेश को भगवान बचाए। उन्होंने जनता से पूछा कि 2017 के पहले यूपी की क्या हालत थी। सपा और बसपा की सत्ता में प्रदेश का बुरा हाल हुआ। आज जब विकास के कार्य होते हैं तो इन्हें दिक्कत हो रही है। सीएम योगी ने कहा कि सपा और बसपा विकास कार्यों में राहू और केतु जैसे क्रूर ग्रह हैं। ये कभी नहीं चाहते कि उत्तर प्रदेश का विकास हो। जब इनके हाथ में सत्ता थी तो इन्होंने खुद का विकास किया। इनसे जितना दूर रहेंगे, उतना ही विकास हो सकेगा। 

आजमगढ़ को आतंकगढ़ मत बनने दीजिए
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ नहीं बनने देना है। आज आजमगढ़ में अपराध पर नियंत्रण हुआ है। कहा कि मां-बहन और बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। जिन्होंने भी कानून के अपने हाथ में लिया उसके खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है।

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

सीएम योगी ने कहा कि मुझे तो लग रहा था कि विधायक बनने के बाद भी अखिलेश यादव आजमगढ़ को नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि संकट के समय में आजमगढ़ ने उनका साथ दिया था लेकिन उन्होंने धोखा दिया। वो अखिलेश ही थे, जिन्होंने कोविड टीका को मोदी का टीका बोला था। उन्हें जनता की फिक्र नहीं है।  आजमगढ़ की जनता को इस बात को याद रखना है।

सीएम योगी ने कई सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सबसे बढ़िया फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को जिताने की अपील की। कहा कि विकास और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी। भाजपा को जिताने की जिम्मेदारी आपकी। 23 जून को पहले मतदान फिर जलपान। 

अग्निपथ योजना पर ये लोग कर रहे राजनीति

सीएम योगी ने कहा कि विरोधी दल के कुछ नेता नौजवानों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। अग्निपथ योजना की दुनिया में तारीफ हो रही है लेकिन यूपी में राजनीति हो रही है। डेढ़ वर्ष के अंदर पांच लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी। पैरामिलिट्री, असर रायफल्स, सीआरपीएफ में आरक्षण दिया जाएगा। 21 वर्ष का ये नौजवान जब यूनिफार्म पहनकर घर आएगा तो घर वाले उसपर गर्व महसूस करेंगे। उनका जीवन स्तर सुधरेगा।

सीएम ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में रोजगार के नाम पर वसूली होती थी लेकिन आज बिना पैसा अपने टैलेंट पर लोग नौकरी पा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार है। विकास हमारे ऊपर छोड़ दीजिए बस आप निरहुआ को जिता दीजिए। वो कहते हैं कि भाजपा में कलाकारों का अपमान हुआ है। यदि ऐसा होता तो गोरखपुर से रविकिशन सांसद नहीं होते और आजमगढ़ से निरहुआ मैदान में नहीं होते। 

सीएम योगी थोड़ी देर बाद गोपालपुर और सगड़ी विधानसभा की संयुक्त जनसभा को बिलरियागंज बाजार के समीप बघैला के खेल में मैदान में संबोधित करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों कार्यक्रम में भारी भरकम फोर्स तैनात की गई है। मौजूदा समय में अग्निपथ स्कीम के विरोध में उपजे तनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।