नाहन की बनेठी पंचायत में महिलाओं ने सीखे जूट से आजीविका कमाने के गुर

नाहन के साथ लगती बनेठी पंचायत के शिल्ली गांव में यूको आरसेटी के तहत 13 दिवसीय हैंडीक्राफ्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें  नारदा सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को तरह-तरह के हैंड पर्स, हैंड बैग, फाइल कवर बैग, बॉटल कवर इत्यादि जूट से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। 

समूह से जुड़ी महिलाओं ने जूट के उत्पाद बनाकर कौशल विकास हासिल किया। वहीं इसे बेच कर महिलाओं द्वारा आजीविका भी कमाई जा सकती है।

वहीं पंचायत के उप प्रधान राज कुमार ने गांव की ओर से सरकार और यूको आरसेटी का धन्यवाद किया। साथ ही गांव में इस तरह के प्रशिक्षण करने का आग्रह किया, जिससे गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। जिसमें नीलमा शर्मा ट्रेनर और अनुराधा, मनीषा व तान्या मुख्य रूप से प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।