विकास खंड कार्यालय सुंदरनगर में खंड विकास अधिकारी विवेक चौहान की अध्यक्षता में अन्न योजना के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न स्वयं सहायता समूह की लगभग 400 महिलाओं ने भाग लिया।
इस शिविर में विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अन्न योजना के अंतर्गत मोटे अनाज की उपयोगिता और उसके उत्पादन का महत्व के बारे में महिलाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया।
जानकारी देते हुए विकास खंड अधिकारी विवेक चौहान ने बताया कि अन्न योजना के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह की लगभग 400 महिलाओं को मोटे अनाज को लेकर जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज का महत्व हमारी जिंदगी में जरूरी है। उन्होंने कहा की मोटे अनाज के माध्यम से ही इंसान स्वस्थ रह सकता है।
इस अवसर पर कृषि प्रसार अधिकारी शमशेर सिंह और बागवानी विकास अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा, डॉक्टर नवीन और आत्मा प्रोजेक्ट से शिवानी उपस्थित रही। इस शिविर का संचालन खंड समन्वयक किशोरी लाल व खंड विकास प्रबंधक अंजू ठाकुर ने किया।