लखीसराय/जमुई. बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार और झारखंड में वांछित 6 कुख्यात नक्सलियों ने सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया. सुरक्षाबलों के समक्ष समर्पण करने वाले कुख्यात नक्सलियों में ₹5 लाख का इनामी और माओवादी संगठन का एरिया कमांडर अर्जुन कोड़ा भी शामिल है. अर्जुन कोड़ा के साथ ही नक्सलियों का जोनल कमांडर बालेश्वर कोड़ा ने भी सरेंडर किया है.
इनके अलावा नागेश्वर कोड़ा और 2 अन्य माओवादियों ने अपनी हथियार डाले हैं. इन नक्सलियों ने सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के समक्ष समर्पण किया है. पांच नक्सलियों का एक साथ समर्पण करना नक्सल विरोधी अभियानों के लिहाज से बड़ी सफलता मानी जा रही है. माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों की ओर से लगातार दी जा रही दबिश से बने दबाव के चलते नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
बिहार में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों के लगातार दबिश के कारण जोनल कमांडर बालेश्वर कोड़ा के साथ हार्डकोर नक्सली अर्जुन कोड़ा और नागेश्वर कोड़ा ने हथियार के साथ सुरक्षाबलों के समक्ष सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वाले तीनों नक्सली जमुई, लखीसराय और मुंगेर जिला के जंगली इलाके में सक्रिय थे. इनके अलावा 2 अन्य नक्सलियों के भी सरेंडर करने की बात कही जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बरहट थाना इलाके के चौरमारा जंगल के पुलिस कैंप में नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले नक्सली बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा और नागेश्वर कोड़ा की तलाश पुलिस को बीते एक दशक से भी ज्यादा समय से थी.