सोलन के धर्मपुर में आज प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारी बाजी हुई। यह नारे किसी विपक्ष द्वारा नहीं बल्कि भाजपा विचारधारा से जुड़े एबीवीपी संगठन के छात्र छात्राओं ने ही यह विरोध का बिगुल बजाया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के हितों को लेकर कुछ भी कदम नहीं उठा रही है। जिसकी वजह से छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। उसका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण धर्मपुर का कॉलेज है। जो पिछले काफी समय से दो कमरों में ही चल रहा है। वह प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री जयराम से पूछना चाहते है कि क्या दो कमरों के कॉलेज में एक साथ सभी विषयों की कक्षाएं कैसे लगाई जा सकती है। धर्मपुर कॉलेज की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धर्मपुर इकाई द्वारा धर्मपुर महाविद्यालय से लेकर, पूरे धर्मपुर बाजार तक रैली निकाली गई जिसमें विशेष मांग रही की धर्मपुर महाविद्यालय का भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए।
धर्मपुर एबीवीपी इकाई अध्यक्ष ध्रुव शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह समय रहते उनके कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा करें। अन्यथा धर्मपुर कॉलेज के छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे। जिसकी जिम्मेवार सरकार होगी।