जिला सोलन में युवाओं को 14 तारीख से 24 केंद्रों पर फिर से लगेगी वैक्सीन

(Kirti kaushal Solan Today ) 18 से 44 वर्ष के युवा काफी समय से, कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे थे।  उन्हें जल्द ,वैक्सीन लगे इसके लिए उनके ,परिजन  भी ,ज़्यादा चिंतित थे।  लेकिन  अब उनकी यह चिंता, खत्म होने वाली है ,क्योंकि, जिला सोलन में  युवाओं के लिए  वैक्सीनेशन , फिर से आरम्भ होने जा रही है।  यह जानकारी ,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुक्ता रस्तोगी ने ,मीडिया को दी।  उन्होंने बताया कि, कोरोना को नियंत्रित करने के लिए,स्वास्थ्य विभाग कड़ी मेहनत कर रहा है।  जिसमे उन्हें ,कामयाबी भी मिल रही है।  संक्रमण की दर  भी, बेहद कम हुई है लेकिन ,अभी कोरोना पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है।  इसके प्रभाव को कम करने के लिए, कोरोना वैक्सीन लगाना अत्यंत आवश्यक है।  इस लिए ,सभी युवा पोर्टल पर जा कर, अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं ,ताकि उन्हें कोरोना वैक्सीन लग सके।  

अधिक जानकारी देते हुए  ,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि ,14 तारीख से सोलन में कोरोना वैक्सीन, युवाओं को फिर से लगाई जाएगी।  उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन जिला सोलन में, 24 केंद्रों पर उपलब्ध होगी ,और एक केंद्र में 100 युवाओं को लगाई जाएगी।  उन्होंने बताया कि, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ,पहले की तरह ही पोर्टल पर जा कर उन्हें ,अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।  बिना रजिस्ट्रेशन किसी को भी ,यह वैक्सीन नहीं लग पाएगी।  उन्होंने बताया की, पहले की तरह  सोमवार और वीरवार को ,यह वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर्स से, आग्रह किया है कि, वह जल्द से जल्द ,प्राथमिकता के तौर पर  वैक्सीन लगवाएं।