हमीरपुर, 04 नवंबर: कांग्रेस के नेता इन दिनों खुद को भावी मुख्यमंत्री बोलकर वोट मांग रहे हैं। प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस के सपनों का सीएम है। मैंने कांग्रेस के मित्र से जब मुख्यमंत्री बनने के बारे पूछा तो जवाब मिलता है कि सीट बचाने के लिए यही एकमात्र तरीका है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नादौन के गलोड में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की हालात ऐसी है कि प्रदेश के हर जिले में एक-एक भावी मुख्यमंत्री हैं। कांग्रेस की हालत एक अनार सौ बीमार वाली है। सीएम ने कहा कि गलोड में 20 वर्षों की लंबित मांग डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज को फॉरेस्ट क्लीयरेंस सहित बजट मुहैया, धौलासिद्ध परियोजना, मिनी सचिवालय, सीवरेज, धनेटा में सीएचसी, 3 पटवार सर्किल, हेल्थ सब सेंटर, संपर्क मार्गों सहित तीन पुल निर्माण ,ट्रांसपोर्ट नगर, हेलीपैड, इत्यादि से भरपूर विकास इस बार हुआ है।
सुक्खू का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री ने कहा की हिमाचल कांग्रेस के वो नेता जो प्रचार प्रसार कमेटी के अध्यक्ष हैं,अपने को भावी मुख्यमंत्री बताते हैं। दरअसल एक ऐसी पार्टी की पूंछ हैं जिसके चार में से दो स्तंभ,यानी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ चुके हैं। अब उस इमारत का क्या हाल होगा जिसके दो स्तंभ गायब हों। ये स्वयंभू खुद को मुख्यमंत्री कहते हैं,वो ज़रा नज़र उठाकर नादौन विधानसभा क्षेत्र में ही घूमते तो विकास दिखाई देता। हिमाचल कांग्रेस के 8 से 10 मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसलिए अपने को भावी मुख्यमंत्री की पदवी देते हैं ताकि चुनावों में लाभ मिल सके।