गत दिवस सोलन के मॉल रोड पर तीन दुकानों में आग लगने से लाखों का माल स्वाह हो गया | आग को नियंत्रण करने में दमकल विभाग को करीबन तीन घंटे लगे | लेकिन दमकल विभाग की कार्यप्रणाली से सोलन के व्यापारी संतुष्ट नज़र नहीं आए | आज सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ित व्यापारियों को आवश्यक सहायता देने का आश्वासन भी दिया | व्यवसायियों ने विधायक के समक्ष दमकल विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और बताया कि अगर दमकल विभाग सही समय पर मौके पर पहुंचता और पानी की व्यवस्था उचित होती तो आग पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सकता था | इस पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए |