Action should be taken on the killers inside otherwise they will leave the Congress: Baldev Thakur

विधायक के आगे व्यापारियों ने दमकल विभागसोलन की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

गत दिवस सोलन के मॉल रोड पर तीन दुकानों में  आग लगने से लाखों का माल स्वाह हो गया | आग को नियंत्रण करने में दमकल विभाग को करीबन तीन घंटे लगे | लेकिन दमकल विभाग की कार्यप्रणाली से सोलन के व्यापारी संतुष्ट नज़र नहीं आए | आज सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ित व्यापारियों को आवश्यक सहायता देने  का आश्वासन भी दिया | व्यवसायियों ने विधायक के समक्ष दमकल विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और बताया कि अगर दमकल विभाग सही समय पर मौके पर पहुंचता और पानी की व्यवस्था उचित होती तो आग पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सकता था | इस पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए | 

             विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने  कहा कि नगर निगम के अधिकारियों का दायित्व है कि वह सोलन में लगे वाटर हाइड्रेंट्स में पानी उपलब्ध करवाए लेकिन जहाँ घटना घटी वहां समय पर पानी उपलब्ध नहीं हो पाया जिसकी वजह से आग समय रहते नियंत्रित नहीं हो सकी | उन्होंने कहा कि बिजली की तारों का जंजाल भी घटना स्थल पर नज़र आ रहा है | ऐसा प्रतीत होता है कि वहीँ से शॉट सर्किट हुआ और आग का कारण बना | उन्होंने कहा कि इस घटना से  संबधित विभागों की कई कमियां सामने आई हैं | जिन्हे दूर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है | वाटर हाइड्रेंट्स में हमेशा पानी उपलब्ध हो इसके लिए  रिकॉर्ड रखने के लिए भी विभाग को कहा गया है | ताकि भविष्य में इस तरह की घटना में हो रहे नुकसान को कम किया जा सके |