Gurgaon Traffic Challan News: गुरुग्राम पुलिस लगातार रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों के चालान काट रही है। साथ ही डेंजरस ड्राइविंग का फाइन भी वसूला जा रहा है पर लोग मान नहीं रहे।
गुड़गांव: दुर्घटना से देर भली। ये लाइन अक्सर आप लोग सड़क किनारे लगे बोर्ड पर देखे होंगे। इसके बावजूद लोग 5 या 10 मिनट जल्दी के चक्कर में गलत दिशा में गाड़ी चलाने से परहेज नहीं करते हैं। इस मनमानी का ही रिजल्ट है कि इस साल अब तक करीब 230 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। 515 लोग सड़क हादसे में घायल हो चुके हैं। एक्सिडेंट में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस लोगों को नियम का पालन करने के लिए सख्ती कर रही है लेकिन रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले मान नहीं रहे। यह हम नहीं कर रहे हैं बल्कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी आंकाड़ों पर नजर डाली जाए तो यह बात सामने आई है। इस साल जिस तरह से रॉन्ग साइड के चालान आठ महीने में काटे गए हैं, उसे देखते हुए यह आंकड़ा पिछले दो साल की तुलना में अधिक हो जाएगा। एक्सपर्ट के अलावा पब्लिक भी इस बात से सहमत है कि रॉन्ग साइड ड्राइविंग को लेकर जागरूकता के साथ-साथ सख्ती जरूरी है।
शहर में इन पॉइंट्स पर ज्यादा टूटते नियम
शहर में राजीव चौक पर बेरी वाला बाग की साइड, एंबियंस मॉल से एक्सप्रेसवे पर, रेजागंला चौक, सोहना रोड, एसपीआर, एमजी रोड, ग्लेरिया मॉर्केट, सेक्टर 27, पालम विहार, उद्योग विहार, शंकर चौक, बसई चौक, उमंग भारद्वाज चौक, शीतला माता रोड, अतुल कटारिया चौक, खुशबू चौक, जैनपेक्ट चौक, सेक्टर 44, सेक्टर 56 चौक जैसे 24 से अधिक पॉइंट्स हैं जहां पर ट्रैफिक रॉन्ग साइड चलता दिखता है। शॉर्टकट के चक्कर में लोग रॉन्ग साइड तो चल देते हैं, लेकिन हादसे का अंदेशा हर वक्त बना रहता है। एंबियंस मॉल के सामने सर्विस लेन पर न आकर लोग एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड चलते दिखते हैं। यहां पर दूसरी साइड से तेज स्पीड में वाहन आते हैं। इसी प्रकार बेरी वाला बाग की ओर राजीव चौक से रॉन्ग साइड ट्रैफिक चलता है।