हमीरपुर
फसले सुरक्षित , चेहरे पर मुस्कान और हर मौसम में किसानों को खुश रखने के उदेश्य से शुरू हुई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ हर किसान और बागबान को मिले इसके लिए प्रयास तेज किए गए है और इसी के चलते उद्यान एव बागबानी विभाग के द्वारा बागबानों के फलदार पौधों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया गया है जिसके तहत आज हमीरपुर उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दे कि बीस दिसंबर तक बागबान अपनी फसल बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और हमीरपुर जिला को आम की फसल के लिए चयनित किया गया है। फसल बीमा योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाने के लिए विभाग के द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से पूरे जिला हमीरपुर में गांव गांव जाकर बागबानों को फसल बीमा बारे जागरूक किया जाएगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रतिनिधि रजनीश ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिला में शुरूआत की गई और हमीरपुर जिला में आम की ज्यादा पैदावार होने के चलते पहले आम की फसल को बीमा के तहत लिया गया है। उन्होने बताया कि प्रचार वाहन के द्वारा पूरे जिला में किसानो को जागरूक किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान बीमा के लिए आगे आए।
वहीं उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आज प्रचार वाहन को हरी झंडी ेदेकर रवाना किया है और बीस दिसंबर तक हमीरपुर जिला के बागबान बीमा करवा सकते है । उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला केा पहले आम की फसल को चयनित किया गया है । उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि जल्द से जल्द किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ उठाए।